अजमेर. मार्बल सिटी किशनगढ़ के नसीराबाद पुलिया क्षेत्र स्थित जंगल में फांसी के फंदे पर नेपाल निवासी ट्रक ड्राइवर ने सुसाइड कर लिया. जंगल में शव के लटके होने की सूचना से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई. मौके पर पहुंची मदनगंज थाना पुलिस ने वीडियोग्राफी करवाकर शव को नीचे उतरवाया और राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार मृतक नेपाल निवासी जयराम पुत्र गिरी पंजाब से ट्रक लेकर महाराष्ट्र की तरफ जा रहा था. उसके साथ खलासी भी मौजूद था. जयपुर रोड स्थित नसीराबाद पुलिया के पास सड़क किनारे खड़ा कर ट्रक चालक जयराम ने जंगल में जाकर पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.