राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजरमेरः जंगल में फांसी पर लटका मिला शव, नेपाल का रहने वाला है ट्रक ड्राइवर - Truck driver is a resident of Nepal

किशनगढ़ के नसीराबाद पुलिया क्षेत्र स्थित जंगल में फांसी के फंदे पर नेपाल निवासी ट्रक ड्राइवर ने सुसाइड कर लिया. जंगल में शव के लटके होने की सूचना से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई. मौके पर पहुंची मदनगंज थाना पुलिस ने वीडियोग्राफी करवाकर शव को नीचे उतरवाया और राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया.

ट्रक ड्राइवर ने लगाई फांसी, Rajasthan News
ट्रक ड्राइवर ने लगाई फांसी

By

Published : Jul 12, 2021, 10:14 PM IST

अजमेर. मार्बल सिटी किशनगढ़ के नसीराबाद पुलिया क्षेत्र स्थित जंगल में फांसी के फंदे पर नेपाल निवासी ट्रक ड्राइवर ने सुसाइड कर लिया. जंगल में शव के लटके होने की सूचना से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई. मौके पर पहुंची मदनगंज थाना पुलिस ने वीडियोग्राफी करवाकर शव को नीचे उतरवाया और राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

जानकारी के अनुसार मृतक नेपाल निवासी जयराम पुत्र गिरी पंजाब से ट्रक लेकर महाराष्ट्र की तरफ जा रहा था. उसके साथ खलासी भी मौजूद था. जयपुर रोड स्थित नसीराबाद पुलिया के पास सड़क किनारे खड़ा कर ट्रक चालक जयराम ने जंगल में जाकर पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

यह भी पढ़ेंःभीलवाड़ाः बच्ची के दिल में था छेद, इलाज के लिए मां ने उधार लिया पैसे...ब्याज के नाम पर सूदखोर ने लूट ली आबरू

घटना की जानकारी लोगों को फंदे पर शव झूलता मिलने पर चली. सूचना पर मदनगंज थाना पुलिस ने पहुंचकर शव को पेड़ से उतारकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. फिलहाल, मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details