राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दमन दीव पीसीसी चीफ ने की ख्वाजा गरीब नवाज की जियारत - ketan patel

दमन दीव प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष केतन पटेल ने दरगाह में परिवार के साथ हाजिरी लगाई. साथ ही देश में अमन चयन और भाईचारे की भी दुआ मांगी.

दरगाह में जियारत करते केतन पटेल

By

Published : May 20, 2019, 5:31 AM IST

अजमेर. दमन एवं दीव प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केतन पटेल ने रविवार को ख्वाजा गरीब नवाज नवाज की दरगाह की जियारत की. दरगाह में उन्होंने देश में माहौल खराब कर रही फिरका परस्ती ताकतों को खत्म करने की दुआ मांगी.

दमन दीव प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष केतन पटेल ने दरगाह में परिवार के साथ हाजिरी लगाई. साथ ही देश में अमन चयन और भाईचारे की भी दुआ मांगी. इस दौरान उन्होंने मजार ए शरीफ पर मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश किए. इसके बाद दरगाह परिसर ने पटेल मीडिया से बातचीत की.

दरगाह में जियारत करते केतन पटेल

उन्होंने कहा कि देश में फिरका परस्ती ताकतों की वजह से माहौल खराब है, मुल्क में 36 कौम को साथ मिलकर इन फिरका परस्ती ताकतों का खात्मा करना है. पटेल ने कहा कि मैंने दुआ की है कि जल्द ही देश से फिरका परस्त ताकतो का खात्मा हो और देश में शांति अमन चैन और भाईचारा कायम हो. पटेल ने दरगाह में अमल की जा रही व्यवस्थाओं को सराहा और कहा कि देश में भी ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए. पूरे देश में यहां से प्रेम भाईचारे का संदेश जाना चाहिए. केतन पटेल मजे हुए राजनीतिज्ञ हैं लिहाजा बातचीत में संकेतों में उन्होंने बहुत कुछ कह भी दिया. साथ ही दरगाह के अदब का ध्यान भी रखा और उन्होंने कोई राजनीतिक बात नहीं की.

जियारत के के बाद दरगाह के खादिम डॉ सैयद इरफान उस्मानी ने उनकी दस्तारबंदी की और उन्हें तबर्रुक भेंट किया. पटेल की अजमेर यात्रा के दौरान अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिव कुमार बंसल, ललित भटनागर, यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष सैयद कुतुब चिश्ती सहित कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details