राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दलित युवक की आत्महत्या मामला: मृतक परिजनों को मिला भीम आर्मी चीफ और RLP का साथ, चंद्रशेखर ने उठाई CBI जांच की माग - अजमेर में युवक ने आत्महत्या की

अजमेर जिले के रूपनगढ़ थाना क्षेत्र दलित युवक ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली (Dalit youth suicide case in Ajmer) थी. घटना के बाद परिजन और ग्रामीण धरने पर बैठ गए और आरोपियों को मुकदमा दर्ज कराने की मांग करने लगे. वहीं मामले में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर भी धरना स्थल पर पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए मामले की सीबीआई जांच करने की मांग की.

दलित युवक की आत्महत्या का मामला
दलित युवक की आत्महत्या का मामला

By

Published : Nov 3, 2022, 9:48 AM IST

अजमेर. जिले के रूपनगढ़ थाना क्षेत्र नोसल गांव में दलित युवक के आत्महत्या प्रकरण ने तूल पकड़ (Dalit youth suicide case in Ajmer) लिया. मृतक के पास मिला तीन पन्नों का सुसाइड नोट भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सुसाइड नोट में मृतक ने पुलिस अधिकारी और पूर्व सरपंच सहित अन्य को मौत का जिम्मेदार बताया है. मृतक परिजनों ने विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार देर रात तक धरना प्रदर्शन किया. पुलिस ने बुधवार देर रात सुसाइड नोट में नामजद चार जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.

इस धरना प्रदर्शन में भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद और आरएलपी भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग भी पहुंचे और मामले में कार्रवाई की मांग की. मौके पर एडिशनल एसपी ग्रामीण, तहसीलदार और आरएसी का जाप्ता देर रात तक मौजूद रहा.

चंद्रशेखर ने उठाई सीबीआई जांच की मांग: बुधवार को भीम आर्मी चीफ चंद्रेशेखर अजमेर पहुंचे. उन्होंने घटना पर ट्वीट करते हुए कहा कि अजमेर जिले के गांव नोसल में शर्मनाक घटना घटी, जिसमें सामंती तत्वों और पुलिस प्रशासन की ओर से प्रताड़ित किये के जाने के बाद ओम प्रकाश रैगर ने आत्महत्या कर ली थी, इस घटना में पुलिस और रसूखदार लोग शामिल हैं. उन्होंने घटना की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की.

मृतक के पास मिले सुसाइड नोट में पूर्व सरपंच, पुलिस अधिकारियाों सहित छह जनों का नाम होने के बाद ग्रामीणों का गुस्साए और फूट पड़ा. गुस्साए ग्रामवासी बुधवार सुबह राजकीय स्वास्थ्य केंद्र के बाहर धरने पर बैठ गए और शव का पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया. परिजनों ने मांग की कि सुसाइड़ नोट में लिखे नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाए और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए.

पढ़ें:सूदखोरों से परेशान युवक ने की आत्महत्या: सुसाइड नोट में लिखा, मुझे ये कदम नहीं उठाना चाहिए, पर मजबूर हूं...

सुसाइड नोट: युवक ने सुसाइड नोट में लिखा कि आज भी हमारा समाज गुलामी की जिंदगी जी रहा है, साथ ही अपने माता-पिता, बहन से भी माफी मांगता हूं. आरोपियों के खिलाफ परिजनों से कानूनी कार्रवाई कर नहीं छोड़ने को कहा और पीछे नहीं हटने की बात कही गई है. सुसाइड नोट में युवक ने भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण से मदद मांगते हुए आरोपियों से मृतक के परिवार को बचाने की मांग की हैं.

पुलिस ने बताया की मृतक युवक का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई. हालांकि परिजनों अभी धरना प्रदर्शन खत्म नहीं किया. खबर लिखे जानें तक परिजनों और ग्रामीणों का धरना-प्रदर्शन जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details