राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Ajmer Rape Case : पुजारी के खिलाफ दलित महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, जांच शुरू - Allegation of Rape against priest in Ajmer

अजमेर में सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक दलित विवाहिता की शिकायत पर मंदिर के पुजारी के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज किया है. मामले की जांच सीओ नॉर्थ छवी शर्मा कर रही हैं. जानें पूरा मामला...

Temple priest raped Dalit married woman
सिविल लाइन पुलिस थाना

By

Published : Oct 9, 2022, 2:27 PM IST

अजमेर. राजस्थान के अजमेर में सिविल लाइन थाना पुलिस क्षेत्र में एक (Rape in Ajmer) विवाहित ने मंदिर के पुजारी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पीड़िता का आरोप है कि पुजारी ने बहला-फुसलाकर उसके साथ रेप (Dalit Women Rape in Ajmer) किया और 12 हजार रुपये नकदी और 1 तोला सोना हड़प लिया. पीड़िता ने वकील पर भी थाने में आरोपी पक्ष के समर्थन में बयान देने के लिए दबाव बनाया था. साथ ही पीड़िता ने वकील और आरोपी पुजारी पर अपहरण का आरोप लगाया है.

पढ़ें:मूक-बधिर युवती से रेप, 60 साल का आरोपी गिरफ्तार, 72 घंटे में चालान पेश

बताया जा रहा है कि पीड़िता 6 महीने से आरोपी के संपर्क में थी. वह परिजनों को बिना बताए पुजारी से ग्रह शांति और अन्य उद्देश्यों की पूर्ति के लिए पूजा करवाती रहती थी. पीड़िता का यह भी आरोप है कि 22 सितंबर को आरोपी पक्ष के वकील ने गाड़ी में बैठाकर उसका अपहरण करने का प्रयास भी किया था. इस आशय से पीड़िता ने एसपी को परिवाद दिया था.

एसपी चुनाराम जाट ने परिवाद की जांच के लिए सीओ नार्थ को निर्देश दिए है. परिवाद के आधार पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी पंडित संजय शर्मा के खिलाफ चोरी, अपहरण और रेप की धाराओं में आरोपी में मुकदमा दर्ज किया है. सीओ नॉर्थ छवि शर्मा ने पीड़िता के बयान दर्ज किए हैं. वहीं, आरोपी से भी मामले में पूछताछ की जा रही है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details