राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेरः काजीपुरा इलाके में नहीं हो रही कर्फ्यू की पालना - अजमेर के सभी दुकाने दिखी खुली

अजमेर के केकड़ी में बीते महीनों कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद काजीपुरा इलाके में कर्फ्यू लगाया गया था. लेकिन यह कर्फ्यू सिर्फ और सिर्फ कागजों तक ही सीमित दिखा. इलाके में लोगों की आवाजाही देखी जा रही है, वहीं दुकान भी खुली दिख रही है.

Curfew imposed in Ajmers Kazipura, अजमेर के काजीपुरा में लगाया गया कर्फ्यू
कर्फ्यू कागजों तक ही सीमित

By

Published : May 25, 2020, 12:19 AM IST

केकड़ी (अजमेर). क्षेत्र के काजीपुरा में बीते महीने तीन कोरोना पॉजिटिव मिले थे. ऐसे में इस मामले को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया. वहीं आनन-फानन में शहर में काजीपुरा सहित आस-पास के क्षेत्र में प्रशासन ने कर्फ्यू घोषित करते हुए जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर दिया.

उपखंड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने एक आदेश जारी कर पूरे केकड़ी शहर को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित करते हुए कर्फ्यू लगा दिया गया था. इसके बाद से ही काजीपुरा क्षेत्र में कर्फ्यू लगातार जारी है, लेकिन यह कर्फ्यू सिर्फ कागजों तक ही सीमित है. क्षेत्र में जीरो मोबिलिटी होने के बावजूद लोगों का खुलेआम आवागमन जारी है.

पढ़ेंःकोरोना काल में बनाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में जुटी भाजपा, बनाई समिति

वजह भी है, क्योंकि काजीपुरा में मजदूर वर्ग से जुड़े लोग ज्यादा रहते हैं. इसलिए इन लोगों को अपनी भूख की पीड़ा मिटाने के लिए कर्फ्यू में भी मजबूरी में मजदूरी करने जाना पड़ रहा है.

जब काजीपुरा के तीनों कोरोना पॉजिटिव नेगिटिव होकर लौट चुके है. उनका परिवार भी क्वॉरेंटाइन का समय पूरा कर जब घर लौट चुका है, तो क्यों प्रशासन कागजों में चल रहे कर्फ्यू को हटाना नहीं चाह रही है. काजीपुरा के जीरो मोबिलिटी क्षेत्र होने के बाद भी वहां सभी प्रकार के वाहनों से लेकर सभी तरह के कार्य संचालित होने के साथ लोग आ जा रहे हैं.

पढ़ेंःलॉकडाउन में डिग्रीधारियों के सामने रोजगार का संकट, वेतन नहीं मिली तो मनरेगा में शुरू की मजदूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details