केकड़ी (अजमेर). क्षेत्र के काजीपुरा में बीते महीने तीन कोरोना पॉजिटिव मिले थे. ऐसे में इस मामले को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया. वहीं आनन-फानन में शहर में काजीपुरा सहित आस-पास के क्षेत्र में प्रशासन ने कर्फ्यू घोषित करते हुए जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर दिया.
उपखंड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने एक आदेश जारी कर पूरे केकड़ी शहर को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित करते हुए कर्फ्यू लगा दिया गया था. इसके बाद से ही काजीपुरा क्षेत्र में कर्फ्यू लगातार जारी है, लेकिन यह कर्फ्यू सिर्फ कागजों तक ही सीमित है. क्षेत्र में जीरो मोबिलिटी होने के बावजूद लोगों का खुलेआम आवागमन जारी है.
पढ़ेंःकोरोना काल में बनाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में जुटी भाजपा, बनाई समिति