केकड़ी (अजमेर).राजकीय चिकित्सालय में डेढ़ करोड़ की लागत से सीटी स्कैन मशीन का आज शुभारंभ हुआ है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने अपने गृह क्षेत्र के लोगों को यह सौगात दी है. सीटी स्कैन मशीन के शुरू होने से अब आसपास के 100 किलोमीटर की परिधि वाले लोगों को इसका लाभ मिलेगा.
सीटी स्कैन मशीन के आज इंस्टॉल होने के बाद विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ किया गया. उपखंड अधिकारी सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित, तहसीलदार राहुल पारीक और पीएमओ डॉ. नेमीचंद जैन ने सीटी स्कैन मशीन का शुभारंभ किया.