राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर जिला पुलिस कप्तान की अध्यक्षता में ली गई क्राइम बैठक, सभी को दिए गए दिशा-निर्देश - रासस्थान न्यूज

अजमेर जिला पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप ने जिले के सभी पुलिस के आला अधिकारियों की क्राइम मीटिंग ली.जिसमें सभी थाना अधिकारी सहित सभी सीओ मौजूद रहें.जहां इस बैठक में शहर में हो रही घटित अपराधों की समीक्षा की गई.वहीं इन घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर भी विस्तार से सभी अधिकारियों से चर्चा की गई.

Ajmer news ,rajasthan news,police captain in ajmer, जिला पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप
पुलिस कप्तान की अध्यक्षता में क्राइम बैठक

By

Published : Feb 7, 2020, 11:29 AM IST

अजमेर. जिला पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी पुलिस और आला अधिकारियों क्राइम मीटिंग की. जिसमें सभी थाना अधिकारी सहित सभी सीओ मौजूद रहे. इस बैठक में शहर में घटित अपराधों की समीक्षा की गई. वहीं इन घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर विस्तार से सभी अधिकारियों से चर्चा की गई.

पुलिस कप्तान की अध्यक्षता में क्राइम बैठक

कुंवर राष्ट्रदीप ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, कि मासिक क्राइम बैठक में जिले के सभी अधिकारी उपस्थित रहे. सभी से अपने क्षेत्र में घटित अपराधों के बारे में जानकारी ली गई. इन अपराधों पर किस तरह से अंकुश लगाया जा सकता है, इस पर भी चर्चा की गई. पुलिस मुख्यालय की प्राथमिकताओं का पालन करने के लिए सभी को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए.

पढ़ें. अजमेर: 31वें 'सड़क सुरक्षा सप्ताह' को लेकर परिवहन विभाग भवन के सभागार में कार्यशाला आयोजित

बैठक में परिवारों से अच्छा व्यवहार करने के बारे में भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए. यह बताया गया, कि कोई भी परिवादी थाने से निराश होकर ना लौटे और उन्हें प्राथमिकता दी जाए और उनके मुकदमों को भी दर्ज किया जाए. बैठक में चर्चा के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने यह भी कहा, कि किसी भी अधिकारी के खिलाफ शिकायत मिलने पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस अधीक्षक ने ये भी कहा, कि कोई भी व्यक्ति थाने या थानेदार से परेशान नहीं होना चाहिए. सभी की बातों को सुनना और उनकी समस्याओं को दूर करना ही हमारा कर्तव्य है. जिसे पूर्ण रूप से वहन किया जाए. अगर कोई भी यह करने में सक्षम नहीं होता है और पुलिस अधीक्षक के पास में शिकायत आती है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:अजमेर: शॉर्ट सर्किट से जूते-चप्पल की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर खाक

साइबर क्राइम की घटनाओं पर हुई चर्चा
जिस तरह से शहर में ऑनलाइन ठगी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं. उस पर अंकुश पाने के लिए भी बैठक में चर्चा की गई. लोगों में इन घटनाओं के प्रति जागरूकता को लेकर भी मंथन हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details