राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: केकड़ी में लगाया गया कोविड-19 बूथ, सैंपल्स की जांच में आएगी तेजी - कोविड-19 सैंपल जांच बूथ

अजमेर के केकड़ी में कोविड-19 बूथ शुरू किया गया है. यह कोविड-19 बूथ राजकीय चिकित्सालय में लगाया गया है. जिसके बाद इलाके में सैंपल्स की जांच में तेजी आएगी.

कोविड-19 बूथ, covid-19 booth
केकड़ी में कोविड-19 बूथ

By

Published : May 8, 2020, 5:20 PM IST

केकड़ी (अजमेर).जिले के राजकीय चिकित्सालय में कोविड-19 बूथ का शुभारंभ किया गया. कोविड-19 बूथ के शुभारंभ के बाद अब कोरोना के सैंपल लेने को भी गति मिलेगी. वहीं सैंपल लेने के समय होने वाला खतरा भी स्वास्थ्यकर्मियों पर कम होगा.

जिला चिकित्सालय के चिकित्सा प्रभारी डॉ. गणपत राजपुरी ने बताया कि कोविड-19 बूथ के शुरू होने के बाद गुरुवार से ही सैंपलिंग शुरू कर दी गई है. इस बूथ से ज्यादा से ज्यादा संदिग्ध मरीजों की रैंडम सैंपलिंग बिना किसी संपर्क के की जा सकेगी.

कोविड-19 बूथ शुरू

उन्होंने बताया कि इस केबिन को अत्याधुनिक तरीके से बनाया गया है. जिसमें केबिन के अंदर से मरीज के सैंपल लिए जा सकेंगे. जिससे चिकित्सक को संदिग्ध मरीज के पास जाने की जरूरत महसूस नहीं होगी और ना ही स्वास्थ्यकर्मी अपने को असुरक्षित महसूस करेगा. इस बूथ से सैंपलिंग की रफ्तार में भी तेजी आएगी.

इन सुविधाओं से लैस है कोविड-19 बूथ

कोविड-19 बूथ में ऑडियो-वीडियो असिस्टेंट कमांड, इनसाइट ट्युबलाईट इल्युमिनेशन, 8 इंच डिस्पले स्क्रीन, यूटिलिटी ग्लव्स, वेस्ट डिस्पोजल बकट शामिल है. वहीं बूथ के चारों तरफ एल्युमिनियम और वाटरप्रूफ शीट लगी हुई हैं. इसके अलावा जांच के समय किसी तरह का कोई खतरा नहीं होगा. इस बूथ के लगने से सैंपल लेने की गति भी तेज हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details