राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: नसीराबाद में कोरोना टीकाकरण अभियान का शुभारंभ, अस्पताल प्रभारी को लगा पहला टीका - राजकीय सामान्य चिकित्सालय

अजमेर के नसीराबाद में कोटा मार्ग स्थित राजकीय सामान्य चिकित्सालय में शनिवार को कोरोना टीकाकरण अभियान का शुभारंभ हुआ. पहले चरण के टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत अस्पताल प्रभारी डॉ. विनय कपूर को टीका लगाकर किया गया. इस दौरान उपखंड अधिकारी राकेश गुप्ता ने बताया कि वैक्सीन पूर्णतया सुरक्षित है और संक्रमण से बचने के लिए कि प्रत्येक व्यक्ति को टीका लगवाना चाहिए.

corona vaccination campaign, नसीराबाद अजमेर न्यूज़
अजमेर के नसीराबाद में टीकाकरण अभियान का हुआ शुभारंभ

By

Published : Jan 23, 2021, 2:39 PM IST

नसीराबाद (अजमेर). कोटा मार्ग स्थित राजकीय सामान्य चिकित्सालय में शनिवार को कोरोना टीकाकरण अभियान का शुभारंभ उपखंड अधिकारी राकेश गुप्ता की मौजूदगी में किया गया. राजकीय सामान्य चिकित्सालय में पूर्ण तैयारियों के साथ पहले चरण के टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत अस्पताल प्रभारी डॉ. विनय कपूर को टीका लगाकर किया गया.

पढ़ें:गजक और पिस्ता में मिले मरे हुए कीट, सैंपल की रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

शनिवार को सुबह शुरू हुए टीकाकरण अभियान में अस्पताल में 100 चिकित्साकर्मियों को टीके लगाए गए. टीकाकरण के दौरान सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस की पालना करते हुए चिकित्सा कर्मियों को टीके लगाए गए. अस्पताल में टीकाकरण के लिए अलग से वैक्सीनेशन और ऑब्जर्वेशन रूम बनाया गया. इस दौरान पंजीकृत लोगों को बैठने के लिए एक वेटिंग रूम भी बनाया गया है, जहां उनके लिए कुर्सी और पानी की व्यवस्था की गई.

अजमेर के नसीराबाद में टीकाकरण अभियान का हुआ शुभारंभ

पढ़ें:सीकर: नीमकाथाना के कपिल अस्पताल में कोरोना वैक्सीन सेंटर का हुआ शुभारंभ

टीकाकरण की बारी आते ही संबंधित व्यक्ति को टीके के लिए बुलाया गया और वैक्सीनेशन कक्ष में जाने के बाद उसे टीका लगाया गया और ऑब्जरवेशन रूम में करीब आधे घंटे आराम कराया गया, जिससे उसे कोई साइड इफेक्ट हो तो पता लग जाए.

इस दौरान उपखंड अधिकारी राकेश गुप्ता ने बताया कि वैक्सीन पूर्णतया सुरक्षित है और संक्रमण से बचने के लिए कि प्रत्येक व्यक्ति को टीका लगवाना चाहिए. अस्पताल प्रभारी डॉ. कपूर ने बताया कि अस्पताल में प्रथम चरण में चिकित्सा कर्मियों को और बाद में पंजीकृत लोगों को टीका लगाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details