नसीराबाद (अजमेर). कोटा मार्ग स्थित राजकीय सामान्य चिकित्सालय में शनिवार को कोरोना टीकाकरण अभियान का शुभारंभ उपखंड अधिकारी राकेश गुप्ता की मौजूदगी में किया गया. राजकीय सामान्य चिकित्सालय में पूर्ण तैयारियों के साथ पहले चरण के टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत अस्पताल प्रभारी डॉ. विनय कपूर को टीका लगाकर किया गया.
पढ़ें:गजक और पिस्ता में मिले मरे हुए कीट, सैंपल की रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
शनिवार को सुबह शुरू हुए टीकाकरण अभियान में अस्पताल में 100 चिकित्साकर्मियों को टीके लगाए गए. टीकाकरण के दौरान सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस की पालना करते हुए चिकित्सा कर्मियों को टीके लगाए गए. अस्पताल में टीकाकरण के लिए अलग से वैक्सीनेशन और ऑब्जर्वेशन रूम बनाया गया. इस दौरान पंजीकृत लोगों को बैठने के लिए एक वेटिंग रूम भी बनाया गया है, जहां उनके लिए कुर्सी और पानी की व्यवस्था की गई.