रघु शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन अजमेर. जिले में शहर अध्यक्ष के पद पर बाहरी व्यक्ति को आसीन नहीं करने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने (Congress workers protest for city president) बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के डाक बंगले के बाहर पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की. कांग्रेस (Congress workers protest against Raghu Sharma) कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पूर्व चिकित्सा मंत्री अपनी मनमर्जी करते हैं और मनोनीत पदों पर अपने लोगों को नियुक्ति दिलाते हैं लेकिन शहर अध्यक्ष के मामले में यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
कांग्रेस कार्यकर्ता शमशुद्दीन का आरोप है कि पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने नगर निगम में पार्षद पर पर 12 में से 10 पर अपने लोगों को शामिल किया है. इनमें से कई लोग तो ऐसे थे जिनका शहर और नगर निगम की राजनीति से कोई वास्ता नहीं है. उन्होंने कहा कि डॉ. रघु शर्मा अपने रसूख के बल पर अपने लोगों को राजनीतिक पदों पर आसीन करना चाहते हैं. हाल ही में अजमेर में डॉ. रघु शर्मा का दौरा था, इस दौरान ही उन्होंने शहर अध्यक्ष को लेकर संकेत दिए थे.
पढ़ें.भाजपा ने एसडीएम कार्यालय में जताया विरोध, नाचना उपचुनाव में वोटर लिस्टों में फेरबदल का आरोप
कार्यकर्ता शमशुद्दीन ने कहा कि रघु शर्मा ने जिस एक नाम पर अनुशंसा आलाकमान को भेजी है वह व्यक्ति शहर कांग्रेस की राजनीति में कभी सक्रिय नहीं रहा है. रघु शर्मा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भावनाओं को पहले ही आहत कर चुके हैं, अब कार्यकर्ता शहर अध्यक्ष के मामले में उनकी मनमर्जी को बर्दाश्त नहीं करेगा. पार्टी शहर में सक्रिय रहे किसी भी वरिष्ठ कार्यकर्ता को शहर का अध्यक्ष बनाए, उसका स्वागत होगा लेकिन बाहरी व्यक्ति को कार्यकर्ता स्वीकार नहीं करेंगे.
कार्यकर्त्ता मुकेश सुबलानिया ने कहा कि शहर में 2 वर्षों से निवर्तमान अध्यक्ष काम कर रहा है. अभी तक शहर अध्यक्ष की घोषणा नहीं की गई है. पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने अपने खास व्यक्ति को शहर अध्यक्ष पद पर आसीन करने के लिए अनुशंसा की है. उस व्यक्ति का शहर की राजनीति से कोई लेना देना नहीं है. इससे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. उन्होंने कहा कि शहर में वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता है उनमें से किसी को भी शहर अध्यक्ष बनाया जा सकता है, लेकिन बाहरी व्यक्ति को कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेंगे. सुबलनिया ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत से भी हमारी मांग है कि शहर अध्यक्ष का फैसला कार्यकर्ताओं की भावनाओं को देखते हुए तय किया जाए.