अजमेर.अजमेर लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला को अपना समर्थन दे दिया है. आप के राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष रामपाल जाट द्वारा शुक्रवार को हरी झंडी मिलने के बाद अजमेर में स्थानीय प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी.
अजमेर लोकसभा सीट पर AAP के समर्थन देने के बाद पार्टी प्रवक्ता जानकारी देते हुए एक मशहूर फिल्म का गाना है 'न न करते प्यार, तुम्हीं से कर बैठे' इस गाने के बोल को सार्थक करते हुए आप ने आखिरकार अजमेर में समर्थन दे दिया. पार्टी का तर्क है कि राजस्थान में जहां भी भाजपा को हराने वाले सक्षम प्रत्याशी हैं. उनको समर्थन आम आदमी पार्टी कर रही है.
इसकी वजह बताते हुए पार्टी के प्रवक्ता राकेश शर्मा ने बताया कि दिल्ली में आप की सरकार आमजन के लिए विकास कार्य कर रही है. लेकिन बीजेपी उनकी राह में रोड़े डालती रहती है. लिहाजा पार्टी ने फैसला लिया है कि प्रदेश की सभी सीटों पर बीजेपी उम्मीदवार को हराने में सक्षम उम्मीदवार को आप अपना समर्थन करेगी.
बीजेपी उम्मीदवार को हराने वाले प्रत्याशी को समर्थन देने की बात आप के कार्यकर्ता तो करते रहे. मगर कांग्रेस और उसके प्रत्याशी का नाम लेने से पार्टी के पदाधिकारी काफी देर तक कतराते रहे. इस दौरान हास्य पद स्थिति तब बनी जब मीडियाकर्मी समर्थन पार्टी और प्रत्याशी का नाम पदाधिकारियों से बार-बार पूछते रहे. पदाधिकारी इस दौरान बगले झांकते हुए न न करते रहे. फिर आखिरकार उन्हें कांग्रेस को समर्थन की घोषणा कर ही दी. आप पार्टी की हास्य पद स्थिति के बाद भी पदाधिकारी कॉन्फिडेंस में नहीं दिखे. लेकिन अब तीर छूट चुका था तो देखने के अलावा उनके पास और कोई चारा नहीं था.