अजमेर. जिले में लगातार बढ़ रही निजी स्कूलों की मनमानी को लेकर महिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष और पार्षद सबा खान जिला मुख्यालय पर पहुंची. इस दौरान पार्षद सबा खान ने जिला कलेक्टर प्रकाश राज पुरोहित को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के नाम ज्ञापन सौंपा. पार्षद सबा खान का कहना है कि कोरोना काल में लोग काफी परेशान हैं. ऐसे में उन्होंने शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा से निवेदन किया है कि निजी स्कूल संचालकों पर लगाम लगाई जाए, जिससे वो अभिभावकों को परेशान ना करें.
अजमेर में पार्षद सबा खान ने निजी स्कूलों की मनमानी को लेकर सौंपा ज्ञापन पढ़ें:श्रीगंगानगर: कृषि संकाय के छात्रों ने फीस माफी की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
पार्षद सबा खान ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान अभिभावकों को परेशान किया जा रहा है. फीस को लेकर लगातार अभिभावकों पर दबाव बनाया जा रहा है. निजी स्कूल संचालकों की ओर से बच्चों को ऑनलाइन क्लास लेने पर मजबूर किया जा रहा है, जिसकी आड़ में फीस वसूली भी की जा रही है.
पढ़ें:मुख्य सचिव हाईकोर्ट के सभी लंबित अवमानना मामलों में कराएं आदेश की पालना...
पार्षद सबा खान ने कहा कि पूरे देश में 24 मार्च से कोविड-19 के कारण लॉकडाउन लागू किया गया था. इसके बाद 30 मई से लॉकडाउन में आंशिक छूट प्रदान की गई. सिर्फ अति आवश्यक वस्तुओं के लिए ही लोगों को राहत दी गई थी. इस बीच स्कूल संचालकों द्वारा बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है और फीस मांगा जा रहा है. वहीं, स्कूलों में कोरोना संक्रमण का खतरा अधिक होने के कारण केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कोई भी दिशा-निर्देश स्कूलों को खोलने के संबंध में नहीं दिया गया है.