राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेरः आरक्षण व्यवस्था को 9वीं अनुसूची में डालने को लेकर कांग्रेस कमेटी का प्रदर्शन - Rajasthan news

केंद्र सरकार द्वारा एससी,एसटी और ओबीसी के वैधानिक आरक्षण को असंवैधानिक तरीके से समाप्त करने और नवी अनुसूची में डालने के संबंध में कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया.

अजमेर कांग्रेस कमेटी विरोध,  Ajmer news
अजमेर में कांग्रेस कमेटी ने किया विरोध

By

Published : Feb 18, 2020, 8:38 PM IST

अजमेर.केंद्र सरकार द्वारा एससी,एसटी और ओबीसी के वैधानिक आरक्षण को असंवैधानिक तरीके से समाप्त करने और नवी अनुसूची में डालने के संबंध में कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया. साथ ही मांग करते हुए कहा कि आरक्षण की नवी अनुसूची से किसी प्रकार का छेड़छाड़ ना की जाए. इस दौरान कांग्रेस कमेटी के लोगों ने जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया. जिसमें बताया गया कि भाजपा सरकार द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग के वैधानिक आरक्षण को असंवैधानिक तरीके से सार्वजनिक पदों पर नियुक्ति में आरक्षण का दावा करना मौलिक अधिकार नहीं है. आरक्षण देना राज्य सरकार का संवैधानिक कर्तव्य नहीं है, जो सरासर गलत है.

अजमेर में कांग्रेस कमेटी ने किया विरोध
पढ़ेंःशिकारी खुद यहां शिकार हो गया...ACB का हेड कांस्टेबल खुद हुआ ठगी का शिकार

ज्ञापन के जारिए केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए इस रुख के खिलाफ कांग्रेस पार्टी एससी, एसटी और ओबीसी के नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए मांग की गई है. वहीं उन्होंने कहा कि भविष्य में इस प्रकार के असंवैधानिक निर्णय लेकर आरक्षण व्यवस्था सहित एसटी,एससी और ओबीसी के अधिकारों पर कुठाराघात ना करें. साथ ही उन्होंने मांग कि आरक्षण व्यवस्था को नवी अनुसूची में डालने हेतु सभी को निर्देश दिए जाएं, ताकि भविष्य में इसके साथ किसी भी प्रकार से छेड़छाड़ नहीं की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details