राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर : भाजपा प्रत्याशी पर नियमों के उल्लंघन करने का आरोप, कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों ने किया हंगामा - शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन

नगर निकाय चुनाव 2021 के तहत जिलो में गुरुवार को मतदान प्रक्रिया सपन्न हुई. वहीं, अजमेर में मतदान बूथ पर कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों ने भाजपा प्रत्याशी संदीप मखीजानी पर नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया. शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन ने आरोप लगाया कि मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद भी भाजपा प्रत्याशी ने अपने 3 समर्थकों को बूथ के अंदर भेजा.

अजमेर की ताजा हिंदी खबरें, Latest hindi news of ajmer
कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याक्षियों ने किया हंगामा

By

Published : Jan 29, 2021, 1:29 AM IST

अजमेर. नगर निकाय चुनाव 2021 के तहत अजमेर जिले में मतदान प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है, लेकिन उसके बाद कई क्षेत्रों में माहौल गरमाया हुआ है. ऐसा ही माहौल देखने को मिला सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल स्थित बूथ पर, जहां कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों ने भाजपा प्रत्याशी संदीप मखीजानी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अपने समर्थकों को बूथ के अंदर भेज दिया.

कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों ने किया हंगामा

मामले की जानकारी देते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन ने बताया कि 5 बजे मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के साथ ही सभी बूथ बंद कर दिए गए थे, फिर भी भाजपा प्रत्याशी संदीप मखीजानी ने अपने 3 समर्थकों को बूथ के अंदर भेज दिया. मामले की जानकारी मिलते ही कांग्रेस समर्थक और निर्दलीय प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे.

विवाद की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक के साथ ही अलवर गेट थाना प्रभारी जाब्ते के साथ सेंट मेरिज स्कूल पहुंचे. कांग्रेस सहित सभी निर्दलीय प्रत्याशियों ने इस मामले में पुलिस प्रशासन को लापरवाह बताते हुए जांच की मांग की है.

पढ़ें-अजमेर : भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी में हुई नोक झोंक, लगे मुर्दाबाद के नारे

निर्दलीय प्रत्याशियों का कहना है कि संदीप मखीजानी ने अपने भाई को बूथ के अंदर भेजा इसका कारण पूछने पर उन्होंने कहा कि वो बूथ के अंदर मतदान का प्रतिशत जानने गए हैं. जबकि शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन का कहना है कि भाजपा इस क्षेत्र में शुरू से ही चुनावी नियमों का उल्लंघन करती रही है. ऐसे में वे सभी इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details