पुष्कर (अजमेर).देश पर अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले भारत माता के वीर सपूत देश की सीमाओं पर हर समय तैनात होते है. ऐसे में उन लोगों को शहीद का दर्जा मिलना अपने आप में किसी बड़ी उपाधि से कम नही होता. जहां तीर्थ नगरी पुष्कर से 18 किलोमीटर की दूरी पर बसा लेसवा गांव आज अपने गांव के बेटे को 6 वर्ष बाद शहीद का दर्जा मिलने पर गौरवान्वित महसूस कर रहा है.
दरअसल रणबंका राठौड़ परिवार में जन्मे शहीद दीपेंद्र सिंह सीमा सुरक्षा बल में क्रीक कमांडो के पद पर तैनात थे. साथ ही दीपेंद्र जिले के पहले क्रीक क्रोकोडाइल कमांडो थे, जो कच्छ के क्रीक एरिया लकी नाला में तैनात थे. क्रीक एरिया यानी टेड़ी-मेड़ी खाड़ियों और पतली नदियों और दलदल वाला क्षेत्र है. यहां से आतंकी गतिविधियां और तस्करी रोकने के लिए क्रीक कमांडोज को तैनात किया जाता है.
पढे़ं-जनवरी के पहले सप्ताह में बनेगी कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी
वर्ष 2014 में 6 सितंबर का दिन उस समय घरवालों पर कहर बनकर टूट पड़ा, जब दीपेंद्र के देवलोकगमन की सूचना उन्हें मिली. उन दिनों वहां तत्कालीन गृहमंत्री राजनाथ सिंह का विजिट होना था. इस विजिट के दौरान बीएसएफ के क्रीक कमांडोज के अदम्य साहस और शोर्य का डेमो दिखाने का जिम्मा दीपेंद्र के कंधों पर था. डेमो से पहले तैराकी के प्रशिक्षण के दौरान दीपेंद्र वीरगति को प्राप्त हो गए.
विभागीय प्रक्रिया और कोर्ट ऑफ इंक्यारी के बाद बीएसएफ ने छह साल बाद ऑपरेशन कैज्यूल्टी प्रमाण पत्र जारी कर दिया. बीएसएफ की 30वीं वाहिनी के क्रीक कमांडो दीपेंद्र अजमेर से पहले क्रीक क्रोकोडाइल कमांडो थे, यह कमांडो फोर्स बीएसएफ की एलाइट कमांडो फोर्स है. बीएसएफ के डायरेक्टर जनरल आईपीएस राकेश अस्थाना ने शहीद दीपेंद्र सिंह का ऑपरेशन कैज्यूल्टी प्रमाण पत्र जारी किया है. शहीद के दर्जा मिलने की सूचना से क्षेत्र भर के लोगों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया.