अजमेर. जिले के रूपनगढ़ थाना क्षेत्र के करकेड़ी के पास शनिवार को बड़ा सड़क हादसा सामने आया है. एक निजी बस और स्कूल बस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में बस ड्राइवर और 16 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई. साथ ही, हादसे में 12 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को अजमेर और परबतसर के अस्पताल में भर्ती कराया है.
दोनों बसें आमने-सामने भिड़ी : रूपनगढ़ थाने के एएसआई महादेव प्रसाद ने बताया कि रूपनगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम करकेड़ी और अमरपुरा के बीच ये हादसा घटित हुआ है. दुर्घटना एक निजी बस और एक स्कूल बस के बीच हुई है. उन्होंने बताया कि दोनों बसों की आमने-सामने टक्कर हुई है. इस हादसे में स्कूल बस चालक सुगन जाट और एक 16 वर्षीय छात्रा सीमा भींचर की मौत हो गई. वह स्वामी विवेकानंद स्कूल की छात्रा थी, जो अमरपुरा गांव की निवासी थी. इसके अलावा 12 से अधिक बच्चे घायल हो गए. हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई.