राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्कूल बस और निजी बस में भिड़ंत, छात्रा समेत दो लोगों की मौत, 12 से अधिक बच्चे घायल - रूपनगढ़ में एक्सीडेंट

अजमेर जिले के रूपनगढ़ में एक निजी बस और स्कूल बस में शनिवार को टक्कर हो गई. हादसे में बस ड्राइवर और एक छात्रा की मौत हो गई. वहीं, 12 से ज्यादा बच्चे घायल हैं.

Collision between school bus and private bus
अजमेर में स्कूल बस और निजी बस में भिड़ंत

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 2, 2023, 1:50 PM IST

अजमेर. जिले के रूपनगढ़ थाना क्षेत्र के करकेड़ी के पास शनिवार को बड़ा सड़क हादसा सामने आया है. एक निजी बस और स्कूल बस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में बस ड्राइवर और 16 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई. साथ ही, हादसे में 12 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को अजमेर और परबतसर के अस्पताल में भर्ती कराया है.

दोनों बसें आमने-सामने भिड़ी : रूपनगढ़ थाने के एएसआई महादेव प्रसाद ने बताया कि रूपनगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम करकेड़ी और अमरपुरा के बीच ये हादसा घटित हुआ है. दुर्घटना एक निजी बस और एक स्कूल बस के बीच हुई है. उन्होंने बताया कि दोनों बसों की आमने-सामने टक्कर हुई है. इस हादसे में स्कूल बस चालक सुगन जाट और एक 16 वर्षीय छात्रा सीमा भींचर की मौत हो गई. वह स्वामी विवेकानंद स्कूल की छात्रा थी, जो अमरपुरा गांव की निवासी थी. इसके अलावा 12 से अधिक बच्चे घायल हो गए. हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई.

पढ़ें :राजस्थान के चूरू में कार की अज्ञात वाहन से भिड़ंत, 3 बच्चों सहित 4 लोगों की मौत, 8 घायल

क्रेन से दोनों वाहनों को किया गया अलग : घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गए. लोगों ने काफी मशक्कत के बाद बच्चों को बस के बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस को सूचित किया. सूचना पर रूपनगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को अजमेर और परबतसर के अस्पतालों में पहुंचाया. हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया. वहीं, क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को अलग किया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details