राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Accident in Ajmer: चलती बस से गिरा छात्र, गई जान - Ajmer latest news

अजमेर के केकड़ी में शुक्रवार को कॉलेज जा रहे एक छात्र की बस से गिरकर मौत (College Student died in Ajmer Road accident) हो गई. शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. हादसे से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Accident in Ajmer
हादसे में छात्र की मौत

By

Published : Feb 25, 2022, 6:22 PM IST

अजमेर. केकड़ी के बघेरा मार्ग पर चौसला काॅलोनी के समीप शुक्रवार को दर्दनाक सड़क हादसा (Accident in Ajmer) हो गया. एक काॅलेज छात्र चलती बस से गिर गया जिसमें उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर केकड़ी सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

जानकारी के अनुसार कुमावतों का नयागांव निवासी सीताराम पुत्र गणेश कुमावत (18) केकड़ी में एक निजी काॅलेज में बीए प्रथम वर्ष में पढ़ाई करता है. शुक्रवार को दोपहर बाद वह केकड़ी से निजी बस में सवार होकर अपने गांव जा रहा था. बताया गया कि बस अधिक भरी होने के चलते वह दरवाजे के पास ही खड़ा होकर यात्रा कर रहा था.

पढ़ें.डूंगरपुर में सड़क हादसा: हाईवे पर ट्रक और कंटेनर में जोरदार भिड़ंत, जिंदा जला ड्राइवर

चौसला काॅलोनी के समीप अचानक असंतुलित होकर वह चलती बस से नीचे गिर गया और वाहन के टायर के नीचे आ गया. हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद भारी भीड़ जमा हो गई. केकड़ी सिटी पुलिस निजी बस को जब्त कर थाने ले गई. मामले की छानबीन की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details