अजमेर. केकड़ी के बघेरा मार्ग पर चौसला काॅलोनी के समीप शुक्रवार को दर्दनाक सड़क हादसा (Accident in Ajmer) हो गया. एक काॅलेज छात्र चलती बस से गिर गया जिसमें उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर केकड़ी सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
जानकारी के अनुसार कुमावतों का नयागांव निवासी सीताराम पुत्र गणेश कुमावत (18) केकड़ी में एक निजी काॅलेज में बीए प्रथम वर्ष में पढ़ाई करता है. शुक्रवार को दोपहर बाद वह केकड़ी से निजी बस में सवार होकर अपने गांव जा रहा था. बताया गया कि बस अधिक भरी होने के चलते वह दरवाजे के पास ही खड़ा होकर यात्रा कर रहा था.