राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर कलेक्टर का केकड़ी पंचायत समिति का दौरा, बेवजह घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश - Panchayat Samiti Kekri

अजमेर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने केकड़ी पंचायत समिति का दौरा किया. वहीं, उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक भी ली. कलेक्टर ने बिना मास्क लगाकर बेवजह घूमने वालों के खिलाफ चालान बनाने के लिए नगर पालिका को निर्देश भी दिए.

Panchayat Samiti Kekri, पंचायत समिति केकड़ी
कलेक्टर ने किया केकड़ी पंचायत समिति का दौरा

By

Published : Jul 13, 2020, 5:55 PM IST

केकड़ी (अजमेर). नवनियुक्त जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित सोमवार को केकड़ी दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने पंचायत समिति का दौरा कर प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली. बैठक के दौरान विभागीय कामकाज की समीक्षा की है. इसी के साथ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी भी ली.

इस दौरान उन्होंने बिना मास्क लगाकर बेवजह घूमने वालों के खिलाफ चालान बनाने के लिए नगर पालिका को निर्देश दिए. उन्होंने नगर पालिका अधिकारियों को एक अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. वहीं, चिकित्सा विभाग को कोरोना को लेकर गंभीरता बरतने के निर्देश दिए गए.

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बघेरा रोड स्थित फिल्टर प्लांट का और राजकीय अस्पताल का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को ग्रामीण सहित शहरी क्षेत्र में पेयजल सप्लाई को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है. केकड़ी क्षेत्र में पेयजल की समस्या ना हो इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए. इस दौरान उपखंड अधिकारी सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित, तहसीलदार कपिल शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ें-अजमेर: कलेक्टर ने लिया कोविड-19 वार्ड का जायजा, दिए आवश्यक निर्देश

रविवार को JLN अस्पताल पहुंचे थे कलेक्टर

कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित रविवार को संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू अस्पताल का जायजा लेने भी पहुंचे थे. कलेक्टर ने JLN अस्पताल में बने कोविड-19 केयर वार्ड का निरीक्षण किया था. इसके साथ ही कलेक्टर ने व्यवस्थाओं का जायजा लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details