अजमेर. संविधान निर्माण के 70 वर्ष पूर्ण होने के बाद जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से मंगलवार सुबह सेंट्रल गल्र्स स्कूल में रैली निकाली गई. जिसे प्राधिकरण के सचिव डॉ शक्ति सिंह शेखावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
बताया जा रहा है कि रैली विभिन्न मार्गो से होते हुए गांधी भवन पहुंची. जहां छात्राओं को संविधान की शपथ दिलवाई गई. रैली में छात्राओं ने संविधान संबंधी नारे लगाकर आमजन को जागरूक करने का संदेश दिया.
वहीं सचिव डॉ. शक्ति सिंह शेखावत ने बताया कि प्राधिकरण संविधान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित करेगा. जिसमें क्विज, वाद-विवाद, निबंध सहित कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी और व्याख्यान कार्यक्रम के जरिए संविधान की जानकारी भी दी जाएगी. उन्होंने बताया कि प्राधिकरण का उद्देश्य है कि प्रदेश भर में एक करोड़ से अधिक लोगों को संविधान की जानकारी प्रदान की जाए.