राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुष्कर: पंचतीर्थ स्नान को लेकर जिला प्रशासन हुआ मुस्तैद, कलेक्टर ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा - पंचतीर्थ स्नान पर्व

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर पुष्कर पशु मेले के निरस्त होने के बाद अब जिला प्रशासन आगामी पंचतीर्थ स्नान को लेकर बेहद संजीदा नजर आ रहा है. इसी के चलते जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित और जिला पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप ने हालातों का जायजा लेने तीर्थ नगरी पुष्कर का सोमवार को दौरा किया.

Panchthirtha Snan ajmer,arrangements of Panchthirtha Snan, corona virus in ajmer,  पंचतीर्थ स्नान , पंचतीर्थ स्नान पर्व,  पंचतीर्थ स्नान पर्व पुष्कर,
पंचतीर्थ स्नान को लेकर जिला प्रशासन हुआ मुस्तैद

By

Published : Nov 23, 2020, 10:02 PM IST

पुष्कर (अजमेर).आगामी 25 नवंबर से 30 नवंबर तक आयोजित होने वाले पंच तीर्थस्नान को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है. एक तरफ जहां उपखंड अधिकारी दिलीप सिंह राठौड़, पुलिस उप अधीक्षक किशन सिंह भाटी और पालिका CO अभिषेक गहलोत रोजाना कस्बे का दौरा करके कोरोना गाइडलाइंस की पालना करवा रहे हैं. वहीं सोमवार को जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित और जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने भी कस्बे का दौरा किया.

इस दौरान उन्होंने कस्बे के गुरुद्वारे से लेकर मेला मैदान तक कोरोना गाइडलाइंस की पालना को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया साथ ही उपस्थित अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए. जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि कोविड गाइडलाइंस की पालना में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाए.

प्रशासन अपने स्तर पर विभिन्न स्थानों पर साइन बोर्ड और लाउड स्पीकर के माध्यम से भी लोगों को जागरुक करने का प्रयास कर रहा है. जिला कलेक्टर राजपुरोहित ने आम जन से कोरोना गाइडलाइंस की पालना करने की अपील की. इस दौरान उपखंड अधिकारी दिलीप सिंह राठौड़, सीओ ग्रामीण रामनिवास विश्नोई, थाना प्रभारी राजेश मीणा और पालिका ईओ अभिषेक गहलोत भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की जनसुनवाई में शामिल होंगे कांग्रेस कार्यकर्ता, कोरोना बन सकता है रोड़ा

ये भी पढ़ें:मंत्री अशोक चांदना के वायरल ऑडियो पर भड़की सियासत..राठौड़, दिलावर और गोठवाल ने की बर्खास्तगी की मांग

बता दें कि पंचतीर्थ में स्नान के लिए देश भर से लाखों श्रद्धालु पुष्कर हर साल पहुंचते हैं ऐसे में श्रद्धालुओं की भारी आवक को देखते हुए प्रशासन सख्त रवैया अख्तियार कर रहा है ताकी कोरोना वायरस से बचा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details