पुष्कर (अजमेर).आगामी 25 नवंबर से 30 नवंबर तक आयोजित होने वाले पंच तीर्थस्नान को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है. एक तरफ जहां उपखंड अधिकारी दिलीप सिंह राठौड़, पुलिस उप अधीक्षक किशन सिंह भाटी और पालिका CO अभिषेक गहलोत रोजाना कस्बे का दौरा करके कोरोना गाइडलाइंस की पालना करवा रहे हैं. वहीं सोमवार को जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित और जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने भी कस्बे का दौरा किया.
इस दौरान उन्होंने कस्बे के गुरुद्वारे से लेकर मेला मैदान तक कोरोना गाइडलाइंस की पालना को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया साथ ही उपस्थित अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए. जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि कोविड गाइडलाइंस की पालना में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाए.
प्रशासन अपने स्तर पर विभिन्न स्थानों पर साइन बोर्ड और लाउड स्पीकर के माध्यम से भी लोगों को जागरुक करने का प्रयास कर रहा है. जिला कलेक्टर राजपुरोहित ने आम जन से कोरोना गाइडलाइंस की पालना करने की अपील की. इस दौरान उपखंड अधिकारी दिलीप सिंह राठौड़, सीओ ग्रामीण रामनिवास विश्नोई, थाना प्रभारी राजेश मीणा और पालिका ईओ अभिषेक गहलोत भी मौजूद रहे.