राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कलेक्टर प्रकाश राज पुरोहित ने नसीराबाद में अस्पताल का किया निरीक्षण, व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश - व्यवस्था सुधारने के निर्देश

अजमेर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने नसीराबाद राजकीय सामान्य चिकित्सालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल अधिकारियों को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए.

Nasirabad news, Collector Prakash Raj Purohit, hospital inspected
कलेक्टर प्रकाश राज पुरोहित ने नसीराबाद में अस्पताल का किया निरीक्षण

By

Published : Mar 17, 2021, 7:29 PM IST

नसीराबाद (अजमेर).जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बुधवार को राजकीय सामान्य चिकित्सालय का निरीक्षण कर व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कोरोना वैक्सीनेशन व्यवस्था की भी जानकारी ली. वहीं स्थानीय अस्पताल में काफी समय से बन्द पड़े नेत्र विभाग के बारे में भी कलेक्टर को अवगत कराया गया कि करीब दो साल से नेत्र चिकित्सक का पद अस्पताल में रिक्त होने के कारण नेत्र रोगियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

कलेक्टर द्वारा अस्पताल प्रभारी से पूछे जाने पर अस्पताल प्रभारी डॉक्टर विनय कपूर ने बताया कि संयुक्त निदेशक डॉक्टर इंद्रजीत सिंह ने नेत्र चिकित्सक जय सिंह भाटी को हफ्ते में दो दिन के लिए नसीराबाद अस्पताल में लगाया था, लेकिन वो नसीराबाद नहीं आए. जिला कलेक्टर ने उक्त मामले में संयुक्त निदेशक से बात कर समस्या की समाधान का आश्वासन दिया है.

यह भी पढ़ें-5 साल की मासूम बच्ची से Rape के आरोपी को फांसी की सजा, कोर्ट ने महज 17 दिन में सुनाया फैसला

पत्रकारों ने भी कलेक्टर से नसीराबाद में पत्रकार कॉलोनी के लिए भूमि आवंटन की मांग की. इस पर जिला कलेक्टर ने उपखंड अधिकारी राकेश गुप्ता को पत्रकारों की कॉलोनी के मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर के साथ उपखंड अधिकारी राकेश गुप्ता और अस्पताल प्रभारी डॉक्टर विनय कपूर भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details