अजमेर.स्थानीय निकाय चुनाव के तहत अजमेर जिले में ब्यावर, नसीराबाद और पुष्कर में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो चुका है. वहीं, इस दौरान पुष्कर के वार्ड नंबर 4 में भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवारों के सिंबल गलत लगाए जाने के मामले में जिला कलेक्टर शर्मा ने जांच के आदेश दे दिए हैं.
कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशी का बदल गया चुनाव चिन्ह अजमेर में स्थानीय निकायों के तहत ब्यावर नगर परिषद के साथ ही पुष्कर और नसीराबाद नगर पालिका के लिए भी मतदान संपन्न हो चुका है. इन तीनों ही स्थानों पर 228 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं, जिनका भविष्य अब ईवीएम में कैद हो चुका है.
पढ़ें:निकाय चुनाव 2019: मतदान करने पहुंचे पूर्व मंत्री यूनुस खान ने कांग्रेस विधायक पर लगाया हमला करने का आरोप
आगामी 19 नवंबर को मतगणना के बाद परिणाम की घोषणा की जाएगी. वहीं, ब्यावर नगर परिषद के 60 वार्डों के मतदान के दौरान कई स्थानों पर फर्जी मतदान की सूचना भी सामने आई है. जबकि वार्ड 39 में भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवारों के समर्थक आपस में भिड़ गए.
जिसमें एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना मिल रही है. पुष्कर नगरपालिका के वार्ड नंबर 4 में निर्वाचन विभाग की गलती से भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों के सिंबल बदल गए. जहां भाजपा उम्मीदवार के रूप में पुष्कर नगरपालिका के वर्तमान अध्यक्ष कमल पाठक चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने इस घटना की जांच के निर्देश दे दिए हैं.