राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर में बिजली के ट्रांसफार्मर से लाखों की कॉइल और तेल की चोरी

अजमेर में बिजली के ट्रांसफार्मर से लाखों के कॉइल और तेल चोरों ने चोरी कर लिए. इस मामले में टाटा पावर ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. वहीं चोरी की गए माल की कीमत लगभग 1 लाख 75 हजार रुपए बताई जा रही है.

Coil and oil theft of millions in Ajmer, अजमेर न्यू्ज
अजमेर में बिजली के ट्रांसफार्मर से लाखों की चोरी

By

Published : Mar 9, 2021, 7:25 PM IST

अजमेर.बिजली के ट्रांसफार्मर से लाखों की कॉइल और तेल चुराने का मामला अजमेर में आया है. बिजली व्यवस्था संभालने वाली टाटा पावर ने इसकी रिपोर्ट पुलिस को दर्ज करवाई है. जिसके बाद आदर्श नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

अजमेर में बिजली के ट्रांसफार्मर से लाखों की चोरी

आदर्श नगर थाना अधिकारी हेमराज मूंड ने बताया कि टाटा पावर के अधिकारियों ने लिखित में शिकायत दी कि थाना क्षेत्र में लगे ट्रांसफार्मर से अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए की कॉइल और तेल चुरा लिया है. इससे कंपनी को नुकसान हुआ है. इस चोरी से चोर की जान पर भी बना सकती थी. थानाधिकारी हेमराज ने कहा कि मामले में चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ें.अजमेर-ब्यावर रिश्वत मामला: एसीबी ने दलाल कैलाश कुमावत को भेजा जेल

घटना स्थल का मौका मुआयना करके सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. साथ ही आरोपियों की भी तलाश की जा रही है. परिवादी के अनुसार चोरों ने चोरी किए गए माल की कीमत लगभग 1 लाख 75 हजार रुपए बताई जा रही है. आरोपी ने पद्मिनी रिसोर्ट के पीछे बने टाटा पावर के गोदाम से ट्रांसफार्मर चोरी किया है, जहां आरोपियों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. वहीं टाटा पावर की खाजीपुरा गोदाम से भी चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है, जहां लाखों रुपए का माल चोरी करके वह फरार हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details