अजमेर.अजमेर में कांग्रेस ने बुधवार को सात गारंटी यात्रा की शुरुआत की. शहर के गांधी भवन चौराहे से इस यात्रा की शुरुआत हुई. वहीं, कांग्रेस की ये यात्रा विभिन्न मार्गों से होती हुई प्रकाश रोड पहुंची, जहां सीएम अशोक गहलोत ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने अपने कार्यकाल की जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनाया. साथ ही कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सात गारंटी जनता को दे रही है. कांग्रेस की सरकार आने पर पात्र व्यक्तियों को इन सात गारंटीयों का लाभ मिलेगा. वहीं, पुरानी योजनाओं का भी विस्तार किया जाएगा.
कोई कमी नहीं छोड़ी :गहलोत ने कहा कि कार्यकाल के दौरान किसी भी वर्ग के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी गई है. पानी, बिजली, शिक्षा, चिकित्सा हर क्षेत्र में जनकल्याणकारी योजना से लोगों को लाभ पहुंचाया. उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण को लेकर भी कांग्रेस आगे है. सामाजिक सुरक्षा के लिए अभूतपूर्व योजनाएं लाई गई है.
इसे भी पढ़ें -भाजपा का ये बड़ा अल्पसंख्यक चेहरा हुआ कांग्रेस में शामिल, सीएम ने पीएम से पूछे 7 सवाल
भारत जोड़ो यात्रा में चार मुद्दे थे :सीएम ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में चार मुद्दे थे. इनमें महंगाई, बेरोजगारी, भाईचारा और अमीरी और गरीबी के बीच की खाई को कम करना अहम था. इन चारों मुद्दों को लेकर कांग्रेस आगे बढ़ रही है. आगे उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता समझ चुकी है कि कांग्रेस जो कहती है, वो करके दिखाती है. उन्होंने कहा कि राजस्थान बदल रहा है. राजस्थान में आईआईटी, आईआईएम,एम्स, ट्रिपल आईटी, आयुर्वेद यूनिवर्सिटी समेत 96 यूनिवर्सिटी हैं. साथ ही राज्य में 130 गर्ल्स कॉलेज समेत 250 कॉलेज खोले गए हैं. गहलोत ने कहा कि मनरेगा शिविरों में भी गारंटी दी गई है. इससे लोगों में और विश्वास बढ़ा है.
गहलोत ने किया ये दावा :सीएम गहलोत ने दावा किया है कि अजमेर की 8 विधानसभा सीटें कांग्रेस जीत रही है. उन्होंने कोरोनाकाल में सरकार की ओर से आमजन के लिए किए गए कार्यों को गिनाया और कहा कि हमने किसी को भूखा नहीं सोने दिया. सरकार ही नहीं, बल्कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और धर्म गुरु, प्रबुद्धजन, एनजीओ ने भी लोगों की काफी मदद की थी. इस दौरान भीलवाड़ा मॉडल पूरी दुनिया में पहुंचा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो कहा है वो करके दिखाया है. सभा में अजमेर उत्तर से कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र सिंह रलावता, दक्षिण क्षेत्र से द्रोपदी कोली, पुष्कर से कांग्रेस के प्रत्याशी नसीम अख्तर और नसीराबाद से कांग्रेस प्रत्याशी शिव प्रकाश गुर्जर मौजूद रहे.
दोनों सीटों पर गहलोत की हुंकार :अजमेर उत्तर और दक्षिण विधानसभा क्षेत्र भाजपा का गढ़ रहा है. पिछले 20 सालों से कांग्रेस भाजपा के इस गढ़ को भेद नहीं पाई है. अजमेर उत्तर क्षेत्र से लगातार चार बार भाजपा से वासुदेव देवनानी जीतते आए हैं. भाजपा ने वासुदेव देवनानी को पांचवीं बार मैदान में उतारा है. अजमेर दक्षिण क्षेत्र से भाजपा से अनीता भदेल चार बार लगातार विधायक रही हैं. भदेल को पांचवी बार मैदान में उतारा गया है. शहर की दोनों सीटें हिन्दुत्व की लहर में हमेशा बहकर कांग्रेस को डुबोती आई है. वहीं, दूसरा कारण यहां स्थानीय कांग्रेसी नेताओं की गुटबाजी भी रही है. कांग्रेस के लिए यह दोनों सीटें जीतना किसी ख्वाब जैसा बन गया है. यही वजह है कि गहलोत ने इन दोनों सीटों को कवर करते हुए गारंटी यात्रा का कार्यक्रम बनाया. गहलोत ने सभा में हुंकार भरते हुए अजमेर की आठ सीटें जीतने का भी दावा किया.