राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर में 14 दिन बाद जमकर बरसे मेघ...लोगों को उमस से मिली राहत - raining news in ajmer

अजमेर में 15 अगस्त के बाद आज शुक्रवार को झमाझम बारिश हुई. जिसके बाद बारिश ने शहर की रफ्तार को धीमा कर दिया. वहीं बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है. जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है.

heavy rain in ajmer after 14 days , 14 दिनों के बाद अजमेर में भारी बारिश

By

Published : Aug 30, 2019, 6:52 PM IST

अजमेर. जिले में 14 दिन बाद शुक्रवार को झमाझम बारिश हुई. जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों को फायदा पहुंचा है. अजमेर में दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट ली और आसमान पर काले बादल छा गए. जिसके बाद कुछ देर में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया.

अजमेर में 14 दिन बाद हुई बारिश

करीब आधे घंटे की बारिश से शहर की रफ्तार धीमी हो गई. शहर में कई क्षेत्रों और मुख्य सड़कों पर पानी भर गया जिससे आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा. जिले में केकड़ी, नसीराबाद, सरवाड़ क्षेत्र में भी डेढ़ घंटे तक झमाझम बारिश हुई है.

पढ़ें-जयपुर : सोने के भाव में गिरावट...480 रुपए हुआ सस्ता तो चांदी भी 300 रुपए लुढ़की

बता दें कि पूर्व में हो चुकी बारिश से जिले के अधिकांश तालाब और बांध लबालब हो चुके हैं. अजमेर में आखिरी बार 15 अगस्त को झमाझम बारिश देखने को मिली थी. जिले में शुक्रवार को हुई बारिश के बाद लोगों को काफी राहत मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details