अजमेर. जिले में चोरों के हौसले बुलंद हो चुके हैं. उन्हें पुलिस और कानून का भी डर नहीं है. रविवार रात चोरों ने श्रीनगर रोड के पास के एक गोदाम से 40 लाखों रुपए की कीमत की महंगी सिगरेट के कार्टून चुरा लिए. चोरों ने सड़क पर वाहन खड़ा कर डेढ़ घंटे में सिगरेट (cigarette theft in ajmer worth 40 lakhs) के कार्टून वाहन में लोड किए लेकिन रात्रि गश्त के पुलिस के दावे खोखले नजर आए. पूरी वारदात गोदाम के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है.
अलवर गेट थाना क्षेत्र के श्रीनगर रोड पर मौजूद अशोका मोटर्स के समीप मौजूद सिगरेट के गोदाम में रात चोरों ने धावा बोल दिया. चोर अपने साथ मारुति इको वाहन भी लेकर आए थे. चोरों ने शटर का ताला तोड़कर इत्मीनान से चोरी की वारदात को अंजाम दिया. गोदाम में लगे सीसीटीवी की वायरिंग भी काट दी. खास बात यह रही कि 40 लाखों रुपए की कीमत की महंगी सिगरेट के कार्टून को वाहन में भरने में चोरों को डेढ़ घंटा लगा. साथ ही गोदाम में रखी अन्य सिगरेटों में से केवल महंगी सिगरेट के कार्टून ही छांट-छांट कर चोर अपने साथ ले गए. गोदाम मालिक को चोरी की वारदात का पता सुबह लगा.