राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर में 40 लाख की सिगरेट चोरी, चोरों ने डेढ़ घंटे तक वाहन में लोड किया माल - Ajmer hindi news

अजमेर में चोरों ने महंगी ब्रांड के सिगरेट के कार्टून चोरी कर ली. चोरी की गई सिगरेट की कुल कीमत 40 लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं इस वारदात के बाद पुलिस के रात्रि गश्त पर सवाल उठ रहे हैं.

cigarette theft in Ajmer, Ajmer news
अजमेर में 40 लाख के सिगरेट चोरी

By

Published : Sep 13, 2021, 2:51 PM IST

Updated : Sep 13, 2021, 3:24 PM IST

अजमेर. जिले में चोरों के हौसले बुलंद हो चुके हैं. उन्हें पुलिस और कानून का भी डर नहीं है. रविवार रात चोरों ने श्रीनगर रोड के पास के एक गोदाम से 40 लाखों रुपए की कीमत की महंगी सिगरेट के कार्टून चुरा लिए. चोरों ने सड़क पर वाहन खड़ा कर डेढ़ घंटे में सिगरेट (cigarette theft in ajmer worth 40 lakhs) के कार्टून वाहन में लोड किए लेकिन रात्रि गश्त के पुलिस के दावे खोखले नजर आए. पूरी वारदात गोदाम के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है.

अलवर गेट थाना क्षेत्र के श्रीनगर रोड पर मौजूद अशोका मोटर्स के समीप मौजूद सिगरेट के गोदाम में रात चोरों ने धावा बोल दिया. चोर अपने साथ मारुति इको वाहन भी लेकर आए थे. चोरों ने शटर का ताला तोड़कर इत्मीनान से चोरी की वारदात को अंजाम दिया. गोदाम में लगे सीसीटीवी की वायरिंग भी काट दी. खास बात यह रही कि 40 लाखों रुपए की कीमत की महंगी सिगरेट के कार्टून को वाहन में भरने में चोरों को डेढ़ घंटा लगा. साथ ही गोदाम में रखी अन्य सिगरेटों में से केवल महंगी सिगरेट के कार्टून ही छांट-छांट कर चोर अपने साथ ले गए. गोदाम मालिक को चोरी की वारदात का पता सुबह लगा.

यह भी पढ़ें.जयपुरः बॉयोडीजल गोदाम पर पुलिस का छापा, 20 हजार लीटर का मिला भंडारण

गोदाम मालिक रोहित ने अलवर गेट थाने में चोरी की वारदात होने पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध करवाए हैं. बता दें कि श्रीनगर रोड प्रमुख मार्ग है. यहां रात्रि को पुलिस गश्त होने का दावा किया जाता रहा है लेकिन एक बड़ी वारदात में पुलिस के रात्रि गश्त के दावों की पोल खोल दी है. गोदाम मालिक रोहित ने बताया कि चोरों ने गोदाम में रखी सस्ती सिगरेटों के कार्टून के हाथ भी नहीं लगाया केवल महंगी सिगरेटों के कार्टून चोर ने वाहन में भरकर ले गए. पीड़ित ने बताया कि एक कार्टून की कीमत एक लाख रुपए से अधिक है.

Last Updated : Sep 13, 2021, 3:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details