अजमेर. सूचना केंद्र में विभिन्न स्कूलों के 9 बच्चों ने नूर-ए-चांदनी कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया. अपनी प्रस्तुति के जरिए नन्हे बच्चों ने अपने माता-पिता से अपना प्रेम प्रदर्शित किया. नूर-ए-चांदनी कार्यक्रम थीम बेस्ड आयोजन था.
बता दें कि कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न संदेश देने की कोशिश की गई है. इनमें सोशल मीडिया से दूरी बनाकर बच्चों को समय देने, महिलाओं और बड़ों का सम्मान करने के साथ अपने देश से प्यार करने का संदेश दिया गया है. कार्यक्रम में 3 से 14 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों ने प्रस्तुति दी.
कार्यक्रम की आयोजक सपना टाक ने बताया कि वर्तमान परिपेक्ष में अभिभावक बच्चों की जरूरतें पूरी करने के लिए दिन-रात एक कर रहे है पर उन्हें अपना समय नहीं दे पा रहे है. इस बीच जो कुछ समय मिलता है वह बच्चों की बजाय सोशल मीडिया को दे रहे है. जिससे बच्चों में असुरक्षा और अकेलेपन की भावनाएं बढ़ रही है.