अजमेर. क्लॉक टावर थाना क्षेत्र में सेना का जवान बताकर व्यापारी से ऑनलाइन ठगी की घटना को अंजाम दिया गया. यहां व्यापारी के खाते से लगभग 60 हजार की ठगी का मामला सामने आया है. जिस पर व्यापारी ने क्लॉक टावर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है.
बता दें की व्यापारी से ठगी करने वाले व्यक्ति ने अपने आप को सेना का जवान बताकर अग्निशमन यंत्र बेचने वाले व्यापारी के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. जहां व्यापारी शोभित ने जानकारी देते हुए बताया कि अग्निशमन यंत्र खरीदने को लेकर एक व्यक्ति का फोन आया और उसने अपने आप को सेना का जवान बताकर नसीराबाद में कार्यरत होना बताया.