अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित वस्तुनिष्ठ (ऑबजेक्ट) भर्ती परीक्षाओं में अब प्रश्न पत्र और ओएमआर शीट में पांचवा विकल्प भी होगा. अभ्यर्थी यदि किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहते हैं, तो उसे पांचवें विकल्प का चयन करना होगा. परीक्षा प्रणाली में यह नए नवाचार आयोग ने किया है.
आयोग के सचिव रामविलास मेहता ने बताया कि आगामी भर्ती परीक्षाओं से ही पांचवें विकल्प की शुरुआत होगी. इसमें प्रत्येक प्रश्न के पांच विकल्प होंगे. अभ्यर्थी को सही उत्तर देते हुए पांच में से किसी एक गोली को ओएमआर शीट पर नीले बॉल पॉइंट पेन से गहरा कर भरना होगा. प्रत्येक प्रश्न के किसी एक विकल्प को भरना अनिवार्य होगा. यदि अभ्यर्थी प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहे, तो पांचवें विकल्प का चयन कर भरना होगा.
पढ़ें:परीक्षा समय में कमी, वस्तुनिष्ठ प्रश्न : बोर्ड परीक्षा के नये स्वरूप का स्वागत
किसी भी विकल्प का चयन न करने पर प्रति प्रश्न 1/3 अंक काटे जाएंगे. अभ्यर्थी की ओर से 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों में यदि किसी भी विकल्प का चयन नहीं किया जाता है, तो उसे परीक्षा के लिए अयोग्य ठहरा दिया जाएगा. समस्त प्रश्नों में किसी एक विकल्प का चयन कर उसे भर दिया गया है. यह सुनिश्चित करने के लिए 5 मिनट का अतिरिक्त समय भी अभ्यर्थियों को दिया जाएगा. चयन प्रक्रिया पूर्ण होने तक सुरक्षित रखती होगी.
पढ़ें:Rajasthan High Court : तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के विवादित प्रश्नों को लेकर कर्मचारी चयन बोर्ड के चेयरमैन और सचिव से मांगा जवाब
ओएमआर शीट की कार्बन प्रति:अभ्यर्थियों को परीक्षा समाप्ति पर पूरी ओएमआर शीट शिक्षक को वीक्षक को सौंपनी होगी. वीक्षक इसकी मूल प्रति को स्वयं के पास जमा कर कार्बन प्रति को सावधानीपूर्वक अलग करते हुए परीक्षार्थी को देंगे. इस कार्बन प्रति को परीक्षार्थी अपने साथ ले जा सकेगा. चयन प्रक्रिया पूर्ण होने पर परीक्षार्थी को इस कार्बन प्रति को सुरक्षित रखना होगा और आयोग की ओर से मांगने पर प्रस्तुत करना होगा.