राजस्थान

rajasthan

By

Published : Nov 7, 2022, 1:06 PM IST

ETV Bharat / state

Chandra Grahan 2022: पुष्कर में स्नान करने उमड़ी भीड़, जानें कब खुलेंगे मंदिर के कपाट

कल पुष्कर में मेले का समापन होना है. साथ ही चंद्र ग्रहण भी (Chandra Grahan 2022) लगेगा. ऐसे में यहां सरोवर में डुबकी लगाने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं (Kartik Purnima 2022) का हुजूम उमड़ रहा है, जो सूतक काल से पहले स्नान करने के लिए यहां आए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

अजमेर.तीर्थ गुरु पुष्कर में धार्मिक मेले की रौनक बढ़ (Chandra Grahan 2022) गई है. यहां तेजी से श्रद्धालुओं की आवक हो रही है. कल पूर्णिमा है और कल (Kartik Purnima 2022) ही मेले का समापन भी होना है. पूर्णिमा के दिन चंद्र ग्रहण के सूतक लगने से पहले श्रद्धालु पुष्कर सरोवर में आस्था की डुबकी लगाने को यहां आ रहे हैं. इधर, पूर्णिमा के दिन जगतपिता ब्रह्मा के मंदिर के कपाट शाम 7:30 बजे तक बंद रहेंगे. मंदिरों के कपाट बंद होने की सूचना नगर पालिका और श्री ब्रह्मा मंदिर अस्थायी समिति की ओर से जगह-जगह बैनर लगवा कर श्रद्धालुओं को दी जा रही है.

अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेला 2022 (Pushkar Mela 2022) भी अपने परवान पर है. पुष्कर सरोवर में कार्तिक स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आना और भी बढ़ गया है. दरअसल, पूर्णिमा के दिन खंडग्रास चंद्रग्रहण है. वहीं, कल सुबह 5 बजकर 53 मिनट पर सूतक लग जाएगा. इस बीच शाम 5:53 बजे से 6:19 बजे तक चंद्र ग्रहण रहेगा. यानी सूतक शुरू होने से लेकर शाम को ग्रहण समाप्ति तक सभी मंदिरों के कपाट बंद रहेंगे. यही वजह है कि पुष्कर आने वाले श्रद्धालु ज्यादातर पूर्णिमा के दिन सूतक से पहले ही स्नान कर लेंगे.

इसे भी पढ़ें - Chandra Grahan 2022 : साल का आखिरी चंद्र ग्रहण कल, जानें आपके शहर में कब दिखेगा चांद...इन बातों का रखें विशेष ध्यान

इस बाबत पुष्कर में नगर पालिका और श्री ब्रह्मा मंदिर की अस्थायी समिति की ओर से जगह-जगह श्रद्धालुओं को सूचित करने को बैनर भी लगाए गए हैं. ताकि श्रद्धालुओं को ब्रह्मा मंदिर सहित सभी छोटे-बड़े मंदिरों के कपाट बंद होने की सूचना मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details