अजमेर.सड़क के किनारे अब खुले में लघुशंका करना भी लोगों को भारी पड़ सकता है क्योंकि अब अजमेर नगर निगम सीसीटीवी से लोगों पर नजर रखेगा. वहीं खुले में अगर व्यक्ति लघु शंका करते हुए नजर आया है. नगर निगम की ओर से कैमरे में रिकॉर्डिंग देख कर आपको चलान थमाया जाएगा.
खुले में लघु शंका करने वालों को अजमेर नगर निगम की और से 5 हजार का चालान भेजा जाएगा. वहींं शहर में मुख्य मार्गों पर गंदगी फैलाने मलबा डालने शहर के मुख्य द्वार सरकारी दीवारों को गंदा करने वालों पर अभय कमांड सेंटर से नगर निगम में नजर रखनी शुरू की जा चुकी है.
यह भी पढ़ें.अजमेर: निजीकरण के खिलाफ एक दिवसीय हड़ताल पर रहे एलआईसी कर्मचारी
ऐसे में नगर निगम कार्रवाई कर रहा है. आनासागर लिंक रोड पर देर रात को एक कार जाती हुई नजर आई. इस बीच अचानक कार रुकी तो वहीं उसमें से निकला युवक स्मार्ट सिटी द्वारा बनाई गई पेंटिंग पर लघुशंका करता हुआ नजर आया. निगम कर्मियों के नजर युवक की सड़क पर पड़ी तो उन्होंने कैमरे को जूम करके देखा और कार के नंबरों के आधार पर युवक की पहचान उपायुक्त तारामती वैष्णव के निर्देश पर चालन बनाकर युवक को भेजा गया. निगम की ओर से युवक से 5 हजार का जुर्माना वसूला जाएगा.