अजमेर. विश्व विख्यात सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के चाहने वालों में भारतीय फिल्म उद्योग से जुड़े बड़े और छोटे कलाकार भी शामिल हैं. शनिवार को बॉलीवुड की ओर से दरगाह में कव्वालियों के साथ चादर पेश की गई. धान मंडी से कव्वाली के साथ चादर लेकर बॉलीवुड के कलाकार दरगाह पहुंचे. जहां सभी ने मिलकर ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर अकीदत के फूल और चादर पेश कर दुआ मांगी.
ख्वाजा गरीब नवाज के 812वें उर्स के मौके पर बॉलीवुड कलाकारों की ओर से दरगाह में हर वर्ष की तरह इस बार भी चादर पेश की गई. इस बार बॉलीवुड कलाकारों में पंकज बेरी, अभिनेत्री जयंती भाटिया और विद्या भगत दरगाह में चादर पेश करने के दौरान मौजूद रहे. इस दौरान सभी ने बॉलीवुड के सभी कलाकारों की उन्नति, खुशहाली और स्वास्थ्य के लिए दुआएं मांगी.
पढ़ें:पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में पेश हुई चादर
यह बोले बॉलीवुड कलाकार:फिल्म अभिनेता पंकज बेरी ने बताया कि उर्स के मौके पर चादर पेश करने के लिए वह पांचवीं बार दरगाह में आ चुके हैं. बॉलीवुड के तमाम कलाकारों की ओर से दरगाह में चादर पेश की गई है और उनके स्वास्थ्य, उन्नति के लिए प्रार्थना की गई है. अभिनेत्री जयति भाटिया ने कहा कि काफी लंबे समय से ही अजमेर शरीफ जाने की सोच रही थी. उन्होंने कहा कि रास्ते बनते हैं तो फिर आगे भी बनते चले जाते हैं. आज अजमेर शरीफ आकर दिल को सुकून मिला है. सबका भला हो और सबकी दुआएं कबूल हों.