केकड़ी (अजमेर). केकड़ी उपखण्ड़ क्षेत्र में इस साल हुई अतिवृष्टि से प्रभावित इलाकों का केन्द्रीय जांच दल ने दौरा किया. आपदा प्रबंधन के डायरेक्टर सुभाष चन्द्र, संयुक्त निदेशक ममता और संयुक्त निदेशक सूरज कुमार ने करीब आधा दर्जन गांवों का दौरा कर जायजा लिया.
केंद्रीय जांच दल सदारा, मेहरुकलां और टांकवास के पास खारी नदी पर टूटे पुलों पर पहुंचा. साथ ही टीम ने बारिश से ढह चुके कच्चे मकान भी देखें. टीम ने अतिवृष्टि से हुए नुकसान को लेकर एक रिपोर्ट तैयार की है. वहीं, ग्रामीणों ने टीम से क्षेत्र में हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग की है.