राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गांधी जयंती 2019: अजमेर में 'राष्ट्रीय सेवा सप्ताह' का किया गया शुभारंभ - गांधी भवन स्थित महात्मा गांधी

अजमेर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती बड़ी धूम-धाम से मनाया गया. यहां पर गांधी भवन स्मारक में कांग्रेस नेताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर बापू को याद किया.

अजमेर न्यूज, अजमेर लेटेस्ट न्यूज, ajmer news, ajmer latest news, महात्मा गांधी की 150वीं जयंती, 150th birthday of gandhi jii

By

Published : Oct 2, 2019, 11:42 AM IST

अजमेर.कांग्रेस द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित 'राष्ट्रीय सेवा सप्ताह' का बुधवार से शुभारंभ किया जा चुका है. इस अवसर पर गांधी भवन स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां सर्वधर्म सभा का आयोजन भी किया गया. सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प भी लिया.

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती का उत्सव

इस कार्यक्रम में कांग्रेस शहर अध्यक्ष विजय जैन, पूर्व विधायक श्री गोपाल भारती सहित अन्य कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे. जहां सभी ने गांधी जयंती के मौके पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर गांधी के विचारों को याद कर उनके संदेशों पर चलने के लिए सभी को जागरूक करने का संदेश दिया.

पढे़ं- अजमेरः 150वीं गांधी जयंती के अवसर पर शहर में होंगे कई कार्यक्रम, थिएटर में दिखाई जाएगी गांधी जी पर आधारित फिल्में

कार्यक्रम में शामिल हुई महिला कांग्रेस अध्यक्ष सबा खान ने कहा कि पूरा देश गांधी जी को आदर्श मानता है. गांधी ने जिस तरीके से अंग्रेजों से लोहा मनवाकर देश को आजादी दिलाई है. हम इस आजादी का सम्मान करते हैं. इसके अलावा सबा खान ने कहा कि महात्मा गांधी के 'वैष्णव जन को तेने कहिए' भजन को सुनकर होंठ खुद-ब-खुद गुनगुनाने लगते हैं. इसके अलावा कार्यक्रम में उपस्थित रहे. कांग्रेस शहर अध्यक्ष ने बताया कि सभी ने सुबह 8 बजे गांधी भवन पर लगी गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इसके साथ ही कार्यक्रम में गांधी की विचारधारा को अपनाने की बातों पर प्रकाश डाला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details