राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: चलती ट्रेन से गिरी वृद्ध महिला... सीसीटीवी में कैद हुई घटना - राजकीय रेलवे पुलिस अजमेर

अजमेर में ट्रेन से एक वृद्ध महिला के गिरकर घायल होने का मामला सामने आया है. वहीं राजकीय रेलवे पुलिस की तत्परता से महिला को बचा लिया गया. महिला को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है.जहां उनका इलाज जारी है.

woman injured Ajmer, woman falling from train, वृद्ध महिला घायल अजमेर, ट्रेन से गिरी महिला

By

Published : Sep 1, 2019, 11:38 AM IST

अजमेर.अजमेर स्टेशन पर चलती ट्रेन से एक वृद्ध महिला हड़बड़ाहट में गिर गई. जिससे महिला घायल हो गई. वहीं राजकीय रेलवे पुलिस की तत्परता से महिला को बचा लिया गया. जिसे संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अजमेर में ट्रेन से गिरकर वृद्ध महिला घायल

जीआरपी पुलिस के मुताबिक उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की रहने वाली श्रीदेवी उदयपुर-जयपुर सुपरफास्ट ट्रेन में सफर कर रही थी. वह किसी कार्य से रेलवे स्टेशन पर उतर गई. इस दौरान ट्रेन एकदम चल पड़ी. ट्रेन में चढ़ते वक्त हड़बड़ी में उनका संतुलन बिगड़ गया और वह प्लेटफार्म पर गिर गई. जहां राजकीय रेलवे पुलिस ने उन्हें जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में पहुंचाया.

यह भी पढ़ें. गणेश चतुर्थी विशेष : जानिए गणेश स्थापना का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

आपको बता दें इस पूरे मामले में राजकीय रेलवे पुलिस के तीन पुलिस जवान सुमेर सिंह ,राजेंद्र सिंह और मानसिंह ने तत्परता दिखाते हुए महिला को प्लेटफार्म से खींच लिया. वहीं यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. पुलिस की सूचना पर महिला का पुत्र सतपाल सिंह तत्काल अजमेर के लिए रवाना हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details