राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

CBSE Board results 2023: मई के पहले पखवाड़े में आ सकता है सीबीएसई 2023 का बोर्ड परीक्षा परिणाम - वर्ष 2023 की परीक्षाओं के परिणाम

सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम मई माह के पहले पखवाड़े में आ सकता है.

CBSE Board results 2023 may be announced in first fortnight of May
CBSE Board results 2023: मई के पहले पखवाड़े में आ सकता है सीबीएसई 2023 का बोर्ड परीक्षा परिणाम

By

Published : Apr 19, 2023, 5:02 PM IST

अजमेर. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2023 की परीक्षाओं के परिणाम मई के पहले पखवाड़े में घोषित होने की संभावना है. बोर्ड की ओर से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य तेजी से किया जा रहा है. संभावना है कि इस बार दसवीं और बारहवीं का परिणाम एक ही दिन जारी किया जा सकता है. हालांकि इसकी अभी तक अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

बोर्ड सूत्रों ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य अब अंतिम चरण में है. लिहाजा संभावना जताई जा रही है कि मई के पहले पखवाड़े में कक्षा 12वीं और 10वीं का परिणाम सीबीएससी बोर्ड जारी कर देगा. बता दें कि सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हुई थीं. दसवीं की परीक्षाएं 21 मार्च को संपन्न हुई थीं. अजमेर रीजन में दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में लगभग सवा 2 लाख से अधिक परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे. अजमेर रीजन की बात करें तो राजस्थान और गुजरात के करीब 1300 स्कूलों के सवा दो लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे.

पढ़ेंःCBSE Schools : सीबीएसई ने स्कूलों को शैक्षणिक सत्र एक अप्रैल से पहले शुरू करने के खिलाफ आगाह किया

मार्क्स तय करेंगे भविष्य की दिशा तयःदसवीं कक्षा का परिणाम विद्यार्थियों के लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि उन्हें आगे 11वीं कक्षा में विषय का चुना भी करना है. यह परिणाम ही तय करेगा कि जिस विषय में अच्छे अंक होंगे, विद्यार्थी आत्मविश्वास के साथ उसी विषय को चुनेगा. इसी तरह 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए भी परिणाम काफी मायने रखते हैं. परिणाम के अंकों के आधार पर ही बेहतरीन कॉलेज में दाखिला लेने और प्रोफेशनल कोर्स करने की ओर वह आगे बढ़ सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details