अजमेर. बिठूर क्षेत्र में कई जगह पर बीसलपुर की लाइन से पानी चोरी हो रहा है. जिस पर कलेक्टर ने नसीराबाद उपखंड अधिकारी सुरेश चावला को पानी चोरी को पकड़ने के निर्देश जारी किए. जिस पर उपखंड अधिकारी सुरेश चावला ने पूरी टीम गठित कर बीती देर शाम बिठूर में पूर्व सरपंच भवरू खां के फार्म पर दबिश दी.
जहां पर गोपनीय तरीके से दो 2 इंच के दो पानी के कनेक्शन अवैध तरीके से ले रखे थे.जिसमें से एक कनेक्शन भंवरु खान ने बोरिंग में शिफ्ट किया हुआ था वह दूसरा कनेक्शन स्वयं के पोल्ट्री फार्म में ले रखा था. दोनों कनेक्शनों को काटने पर भवरू खां के पुत्र आजाद खां ने प्रशासन से बदसलूकी करी.