राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीसलपुर पाइप लाइन में से पानी चोरी करता पूर्व सरपंच का बेटा हिरासत में - rajasthan

अजमेर के नसीराबाद से ब्यावर जा रही बीसलपुर की राइजिंग लाइन से पानी चुराने के आरोप में पूर्व सरपंच के बेटे को पुलिस ने हिरासत में लिया है. वहीं जांच में विद्युत कनेक्शन भी चोरी का पाया गया. जिसे तुरंत काट दिया गया.

बीसलपुर मेन लाइन में से चोरी करता हुआ पूर्व सरपंच का बेटा हिरासत में

By

Published : May 28, 2019, 2:50 PM IST

अजमेर. बिठूर क्षेत्र में कई जगह पर बीसलपुर की लाइन से पानी चोरी हो रहा है. जिस पर कलेक्टर ने नसीराबाद उपखंड अधिकारी सुरेश चावला को पानी चोरी को पकड़ने के निर्देश जारी किए. जिस पर उपखंड अधिकारी सुरेश चावला ने पूरी टीम गठित कर बीती देर शाम बिठूर में पूर्व सरपंच भवरू खां के फार्म पर दबिश दी.

जहां पर गोपनीय तरीके से दो 2 इंच के दो पानी के कनेक्शन अवैध तरीके से ले रखे थे.जिसमें से एक कनेक्शन भंवरु खान ने बोरिंग में शिफ्ट किया हुआ था वह दूसरा कनेक्शन स्वयं के पोल्ट्री फार्म में ले रखा था. दोनों कनेक्शनों को काटने पर भवरू खां के पुत्र आजाद खां ने प्रशासन से बदसलूकी करी.

बीसलपुर मेन लाइन में से चोरी करता हुआ पूर्व सरपंच का बेटा हिरासत में

वहीं आजाद को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और मौके से एक पानी का टैंकर पानी की मोटर केबल और कई मीटर पानी का पाइप जब्त किया. मांगलियावास पुलिस ने कार्रवाई आरंभ कर दी. अचानक दबिश को देख बिठूर वासियों में हड़कंप मच गया.

मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई पता चला कि आरोपी ने विद्युत कनेक्शन भी चोरी से ले रखा था जिसे भी तुरंत कटवाया और मामला दर्ज करवा दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details