बिजयनगर (अजमेर). जिले के मसूदा थाना के मसूदा पंचायत खिमपुरा के ग्राम जेताजी का बाडिया (Cattles Found Dead in Bijaynagar) में जंगली जानवर ने करीब आधा दर्जन मवेशियों पर हमला कर दिया. जिससे कई मवेशियों की मौत हो गई. जबकि कुछ घायल हैं. बताया जा रहा है कि क्षेत्र में पैंथर ने पहले भी मवेशियों को अपना शिकार बनाया है. आरोप है कि हमले की सूचना के बाद भी वन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. इसको लेकर ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है.
पीड़ित कामरान ने बताया कि शनिवार सुबह बाड़े में बकरियों का दूध निकालने गया था. इस दौरान बाड़े में सभी बकरियां बेहोश पड़ी हुईं थीं. उसके पास ही में शिवराज नाम के व्यक्ति के बाड़े में भी बकरियां मरी हुई थीं. ग्रामीण पैंथर के हमले की आशंका जता रहे हैं. वहीं इससे आसपास के ग्रामीणों में डर व दहशत व्याप्त है.