ब्यावर (अजमेर).ब्यावर शहर में टेलर की दुकान चलाने वाले एक 55 वर्षीय वृद्ध द्वारा 8 वर्षीय मासूम के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. मामले की जानकारी के बाद मासूम के परिजनों सहित आसपास के क्षेत्रवासी उपस्थित हो गए. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.
55 वर्षीय टेलर ने की 8 वर्षीय मासूम के साथ छेड़छाड़ बताया जा रहा है कि आरोपी ने शराब का सेवन कर रखा था. क्षेत्रवासियों की ओर से मौके पर आक्रोश प्रदर्शन के बाद परिजनों ने आरोपी टेलर के खिलाफ शिकायत दी. शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे सिटी थाना एसएआई प्रकाशचंद ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
मौके पर क्षेत्रवासियों ने पुलिस के समक्ष ऐसी हरकतें करने वालों को मोहल्ले से बाहर निकालने की मांग की. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी के कई ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.
पढ़ें- अलवरः उधार के पैसे के लिए किया बच्चे का अपहरण, पुलिस ने सुरक्षित छुड़ाया
जानकारी के अनुसार डिग्गी मोहल्ले में मसूदा रोड निवासी 55 वर्षीय राजेश कासोटिया अंजता टेलर के नाम से दुकान संचालित करता है. बताया जा रहा है कि सोमवार को मोहल्ले के एक संभ्रात परिवार की एक 8 वर्षीय को दुकान में बुलाकर उसके साथ छेड़छाड़ की. घटना की जानकारी मिलते ही बच्ची की दादी टेलर की दुकान पर पहुंची और हंगामा कर दिया. हंगामे को देखते हुए टेलर कासोटिया मौके से फरार हो गया. सिटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.