राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरा, बड़ा हादसा टला

अजमेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर विद्युतीकरण के लिए पोल ले जा रही मालगाड़ी के एक डिब्बे का पहिया पटरी से उतर गया. हालांकि बड़ा हादसा टल गया, लेकिन प्लेटफॉर्म नंबर एक पर आने-जाने वाली ट्रेनी जरूर प्रभावित हुई है. पटरी छोड़ चुके मालगाड़ी के डिब्बे को पुनः पटरी पर लाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

अजमेर में मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरा, कार्मिकों ने शुरू किए मालगाड़ी के डिब्बे को पुनः पटरी पर लाने के प्रयास

By

Published : Jun 7, 2019, 4:30 PM IST

अजमेर. अजमेर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को प्लेटफॉर्म नंबर एक से गुजर रही एक मालगाड़ी के एक डिब्बे के पहिया पटरी से अचानक नीचे उतर गया. हालांकि ट्रेन की रफ्तार धीमी होने की वजह से बड़ा हादसा टल गया. बताया जा रहा है कि हादसे की वजह मालगाड़ी के तीन डिब्बों में बेतरतीब रखें बिजली पोल की वजह से डिब्बा पटरी से उतर गया. मालगाड़ी के तीनों डिब्बों में एक ही पोल आपस में स्क्रू की मदद से कनेक्ट करके रखे गए थे. भारी भरकम पोल को मालगाड़ी के डिब्बे में सही तरीके से नहीं रखने पर यह हादसा हुआ है.

अजमेर में मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरा, कार्मिकों ने शुरू किए मालगाड़ी के डिब्बे को पुनः पटरी पर लाने के प्रयास

हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे विभाग की टेक्निकल टीम सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. बाद में हाइड्रोलिक मशीन के जरिए डिब्बे को पुनः पटरी पर लाने की कोशिश शुरू की गई, लेकिन मालगाड़ी के तीन डिब्बों में बेतरतीब रखे बिजली के पोल सही तरीके से रखे जाने पर ही डिब्बा पटरी पर पुनः वापस आ पाएगा.

मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरने से प्लेटफॉर्म नंबर एक पर आने-जाने वाली ट्रेनें प्रभावित हुई है. हालांकि इन ट्रेनों का अन्य प्लेटफॉर्म के जरिए संचालन किया गया. जिससे प्लेटफॉर्म पर यातायात का दबाव बढ़ गया है. इससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मालगाड़ी के डिब्बे को पटरी पर लाने के प्रयास जारी है. इस मामले में मौके पर मौजूद अधिकारियों से जानकारी चाही गई तो कोई भी अधिकारी कैमरे के सामने आने को तैयार नहीं हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details