अजमेर.जिले में हिंदूवादी संगठनों के साथ कई संस्थाओं से जुड़े प्रतिनिधियों ने एडीएम प्रशासन को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर अलीगढ़ में ढाई वर्ष की बच्ची के हत्यारों को फांसी देने की मांग की हैं. संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं नें जुलूस निकाला हत्यारों को सरेआम फांसी देने की मांग की हैं.
अजमेर में हिंदूवादी संगठनों ने निकाला जुलूस जैसा कि पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में ढाई वर्ष की बच्ची की निर्मम हत्या हुई जिसके बाद पूरा देश आक्रोशित है. इसको लेकर अजमेर में भी लोगों में गुस्सा है व्याप्त हैं. वहीं इस घटना को लेकर लोग चिंतित भी हैं और चाहते हैं कि भविष्य में नन्हीं बच्चियों के साथ ऐसी अमान्य घटना की पुनरावृत्ति ना हो.
सोमवार को अजमेर में हिंदूवादी संगठनों एवं विभिन्न संस्थाओं से जुड़े कार्यकर्ताओं ने ट्विंकल के साथ हुई जघन्य घटना को लेकर जुलूस निकाला. जुलूस के जिला मुख्यालय पहुंचने के बाद एडीएम सिटी प्रशासन आनंदीलाल वैष्णव को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया.
ज्ञापन में मांग की गई है कि ऐसी अमान्य घटना को लेकर सरकार कड़े कानून बनाए और जिस तरीके से ट्विंकल के साथ जघन्य कृत्य किया गया है, उसी तरीके से हत्यारों के अंग भंग करके उन्हें सरेआम फांसी पर लटकाया जाये, ताकि देश की जनता में यह संदेश जाए कि कोई भी किसी भी बच्ची के साथ ऐसी घटना को अंजाम देगा तो उसका हश्र भी यही होगा.
ज्ञापन देने वालों में बजरंग दल, अभिमन्यु शैक्षणिक संस्था एवं शोध संस्था, राजस्थान ब्राह्मण महासभा सहित कई संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे.