राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छावनी परिषद पार्षदों की बल्ले-बल्ले, रक्षा मंत्रालय ने फिर बढ़ाया 6 महीने का कार्यकाल

अजमेर के नसीराबाद छावनी परिषद बोर्ड के वार्ड पार्षदों का कार्यकाल आगामी 6 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है. जिससे पार्षदों के खेमे में खुशी का माहौल है. बीते 10 फरवरी 2020 को ही पार्षदों का कार्यकाल पूरा हो गया था, लेकिन उस समय भी रक्षा मंत्रालय ने आगामी 6 महीने के लिए यानी 10 अगस्त 2020 तक के लिए कार्यकाल को बढ़ा दिया था.

अजमेर के नसीराबाद छावनी परिषद बोर्ड,  Nasirabad Cantonment Council Board of Ajmer
नसीराबाद में छावनी परिषद पार्षदों को हो गई बल्ले-बल्ले

By

Published : Aug 6, 2020, 4:13 PM IST

Updated : Aug 6, 2020, 6:16 PM IST

नसीराबाद (अजमेर). केंद्र सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन स्थानीय निकाय छावनी परिषद बोर्ड में नागरिक क्षेत्र के वार्ड पार्षदों का कार्यकाल आगामी 6 महीनों के लिए बढ़ा दिया गया है. जिससे पार्षदों के खेमे में खुशी का माहौल है. बता दें कि केंद्र सरकार के रक्षा मंत्रालय ने पत्र जारी देश की 62 छावनी परिषदों में से 56 छावनी परिषदों के निर्वाचित पार्षदों का एक बार कार्यकाल बढ़ा दिया है, क्योंकि आगामी 10 अगस्त को सभी का कार्यकाल पूरा हो रहा था.

छावनी परिषद पार्षदों की बल्ले-बल्ले

बता दें कि बीते 10 फरवरी को पार्षदों का 5 साल का कार्यकाल पूरा हो गया था, लेकिन रक्षा मंत्रालय ने आगामी 5 सालों के लिए यानी 10 अगस्त तक के लिए कार्यकाल को बढ़ा दिया था. वहीं 20 मार्च को छावनी बोर्ड सिविल एरिया कमेटी के चेयरमेन ने पार्षद अनिरुद्ध खंडेलवाल की उपाध्यक्ष पद पर ताजपोशी की थी. अब एक बार फिर पार्षदों का कार्यकाल 6 महीनों के लिए और बढ़ा दिया गया है.

रक्षा मंत्रालय का नोटिस

उल्लेखनीय है कि नसीराबाद छावनी परिषद बोर्ड में 7 सेना के मनोनीत सदस्य और 1 एक जिलाधीश द्वारा नामित अधिकारी मनोनीत होते हैं और 8 वार्डो के पार्षद होते हैं. साथ ही सेना के स्टेशन कमांडर बोर्ड अध्यक्ष (चेयरमेन) पद पर आसीन होते हैं और 8 निर्वाचित पार्षदों में से पार्षद दल उपाध्यक्ष (सिविल एरिया कमेटी चेयरमेन) पद के लिए मतदान होते हैं. मतदान के माध्यम से ही उपाध्यक्ष का चुनाव किया जाता है.

रक्षा मंत्रालय का नोटिस

यह भी पढे़ं :विधायकों पर 8 अगस्त तक कराए नोटिस तामील, एकलपीठ 11 अगस्त को तय करें स्टे एप्लिकेशन

बता दें कि 5 साल पहले हुए छावनी परिषद चुनाव में वार्ड संख्या 1 से भाजपा के योगेश सोनी, वार्ड संख्या 2 से भाजपा के रोहिताश शर्मा, वार्ड संख्या 3 से भाजपा के अनिरुद्ध खंडेलवाल, वार्ड संख्या 4 से कांग्रेस के अजय बोहरा, वार्ड संख्या 5 से भाजपा समर्थित निर्दलीय तरन्नुम अख्तर, वार्ड संख्या 6 से भाजपा की अनीता मेहरा, वार्ड संख्या 7 से कांग्रेस की सीमा बोयत और वार्ड संख्या 8 से कांग्रेस के श्रवण लाल सुकरिया निर्वाचित हुए थे.

रक्षा मंत्रालय का नोटिस

वहीं 10 महीने पहले वार्ड संख्या 7 की कांग्रेस पार्षद सीमा बोयत का निधन हो गया था. जिसके बाद से यह सीट खाली पड़ी हुई है. अब बोर्ड में भाजपा के 4 पार्षद, 1 भाजपा समर्थित निर्दलीय पार्षद और कांग्रेस के पास अब 2 ही पार्षद बचे हैं. ऐसें में साफ है कि भाजपा के पास ज्यादा सीटें हैं.

Last Updated : Aug 6, 2020, 6:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details