अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं प्रतियोगी परीक्षा 2021 के 17 नवंबर 2023 को जारी साक्षात्कार परिणाम में सफल रहे अभ्यर्थियों को प्राप्त अंकों की पुनर्गणना करने का अवसर दिया गया है.
आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि आरएएस परीक्षा 2021 के साक्षात्कार परिणाम में सफल रहे अभ्यर्थियों के प्राप्त अंकों की पुनर्गणना के लिए 15 से 26 दिसंबर की रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आयोग की वेबसाइट पर एग्जाम डैशबोर्ड के अंतर्गत इंस्ट्रक्शन/लिंक कॉलम में उपलब्ध लिंक के माध्यम से आवेदन किया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि पुनर्गणना के लिए 25 रुपए प्रति प्रश्न की दर से शुल्क का भुगतान ऑनलाइन ही करना होगा. ऑफलाइन प्रस्तुत किए गए प्रार्थना पत्र और शुल्क को स्वीकार नहीं किया जाएगा.
पढ़ें. Exam Alert: जनवरी-फरवरी में आरएएस मेंस, सहायक आचार्य सहित ये परीक्षाएं होंगी आयोजित
प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 एग्रीकल्चर विषय का परिणाम जारी :राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से बुधवार को प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के एग्रीकल्चर विषय का परिणाम जारी किया गया है. इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है.
पशु चिकित्सा अधिकारी के लिए साक्षात्कार : राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से पशु चिकित्सा अधिकारी (पशुपालन विभाग) भर्ती 2019 के पदों के लिए साक्षात्कार का पांचवा चरण 19 से 21 दिसंबर 2023 तक आयोजित किया जाएगा. अभ्यर्थियों के साक्षात्कार पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे. रामनिवास मेहता ने बताया कि पांचवें चरण में 162 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का आयोजन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किया जाएगा. साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र मय फ़ोटो प्रति साथ अवश्य लाएं, ऐसा नहीं करने पर उन्हें साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा.