राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव 2020: पहले चरण के लिए 132 सरपंच और 1350 वार्ड पंच पद के लिए दावेदारों ने भरे नामांकन - Nomination for first phase election

जिले की पंचायत समितियों में प्रथम चरण के लिए 17 जनवरी को चुनाव होंगे. जिसकी अधिसूचना जारी होने के बाद बुधवार को उम्मीदवारों ने ग्राम पंचायतों में नामांकन पत्र दाखिल किए. वहीं, उप जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि पंचायती राज चुनाव के पहले चरण के लिए बुधवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक नामांकन पत्र जमा करवाए गए हैं.

पंचायत चुनाव 2020,  Panchayat Election 2020
पंचायत चुनाव 2020

By

Published : Jan 8, 2020, 6:09 PM IST

अजमेर. पंचायत चुनाव 2020 के प्रथम चरण के लिए लोक सूचना जारी होने के बाद बुधवार को नामांकन प्रक्रिया पूरी की गई. जिले की पांच पंचायत समितियों में 132 सरपंच पद और 1350 वार्ड पंच पद के लिए बुधवार को उम्मीदवारो ने नामांकन भरे. इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि पंचायती राज चुनाव के पहले चरण के लिए बुधवार को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा करवाए हैं.

पहले चरण के चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने भरे नामांकन

उन्होंने बताया कि इसके बाद अब गुरुवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी. वहीं, इसी दिन दोपहर 3:00 बजे तक नाम वापसी लेने की प्रक्रिया का समय दिया गया है. 3:00 बजे के बाद चुनाव चिन्हों का आवंटन और योग्य अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा. शर्मा ने बताया कि 16 जनवरी को मतदान दल मतदान स्थल के लिए रवाना होगा.

वहीं, 17 जनवरी को सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान होगा. जिसके बाद इसी दिन पंचायत मुख्यालय पर मतगणना का काम भी किया जाएगा. पहले चरण में शामिल ग्राम पंचायतों के उपसरपंच पद के लिए चुनाव शनिवार 18 जनवरी को होंगे.

पढ़ें- अजमेर: रोडवेज वोल्वो बस की ऑनलाइन बुकिंग करना पड़ा महंगा, ठगी की शिकार हुई युवती

जिले में बुधवार को नामांकन के लिए उम्मीदवारों में काफी उत्साह देखा गया. उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ ग्राम पंचायत समिति पहुंचे, जहां उन्होंने नियमानुसार फॉर्म और दस्तावेज दाखिल किए. सरपंच और वार्ड पंच के नामांकन के लिए महिलाओं में भी उत्साह देखा गया. सरपंच पद के लिए उम्मीदवार गांव का विकास करने का दम भरते हुए नजर आए.

पंचायत समितियों के कितने पदों पर होगा चुनाव

पीसांगन पंचायत समिति में 24 सरपंच पद के लिए और 264 वार्ड पंचों के लिए नामांकन दाखिल हुए. जवाजा पंचायत समिति में 46 सरपंच पद और 306 में वार्ड पंच के लिए नामांकन भरे गए. अजमेर ग्रामीण में सरपंच पद के लिए 30 और वार्ड पंच के लिए 332 पदों के लिए नामांकन दाखिल हुए. भिनाय में 25 सरपंच पद और 271 वार्ड पंच पद के लिए नामांकन दाखिल हुए. श्रीनगर में 7 पद सरपंच और 87 वार्ड पंच के पदों के लिए उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details