नसीराबाद (अजमेर). केंद्र सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन स्थानीय छावनी परिषद की ओर से शुक्रवार को लोरी रोड पर लाल डिग्गी के सामने लगी केबिनों को हटाने के मामले को लेकर शनिवार को छावनी परिषद के खिलाफ लाल दिग्गी लोरी रोड पर लगे केबिन धारी लामबंद हो गए. वहीं सभी एक होकर छावनी परिषद के खिलाफ नारेबाजी प्रदर्शन करते हुए उपखण्ड कार्यालय ज्ञापन देने पहुंचे. वहीं दोनों पक्षों की ओर से सिटी थाने में परस्पर मामले दर्ज कराए गए.
ज्ञात हो कि शुक्रवार को लोरी रोड पर लाल डिग्गी के सामने लगी केबिनों को छावनी परिषद अतिक्रमण दस्ता सफाई अधीक्षक आशीष शर्मा राजस्व अधिकारी मीना सोनी और ओवरसियर विश्वेंद्र सिंह छावनी परिषद के कार्मिकों के साथ जेसीबी के माध्यम से केबिने हटाने पहुंचे, जहां केबिनधारियों का जमकर विरोध झेलना पड़ा. इसके साथ ही इस मामले की सूचना पर अधिशासी अधिकारी पहुंचे, जहां पर की केबिन धारियों का नेमा को विरोध झेलना पड़ा और एक केबिनधारी संजय पथरिया ने नेमा के सामने अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेल कर आत्मदाह की कोशिश की, जिससे कि माहौल गरमा गया.
यह भी पढ़ें:Valentines day Special : इतिहास की अनसुनी सिसकी है जवाहर-गन्ना की प्रेम कहानी...भरतपुर में आज भी प्रचलित है ये किस्सा
वहीं छावनी परिषद अधिशासी अधिकारी अरविंद नेमा उक्त केबिनधारी संजय पथरिया को अपनी गाड़ी में विश्वेंद्र सिंह आशीष शर्मा के साथ बैठा कर ले जाने से आक्रोशित केबिनधारियों ने मार्ग अवरुद्ध कर दिया. जिसके बाद सूचना पर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, किंतु केबिन धारी युवक के परिजन और अन्य संजय पथरिया को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे. तब जाकर छावनी परिषद ने केबिन धारी संजय को मौके पर भेजा. जिसके बाद केबिनधारी और उसके परिजन सड़क से उठे और सिटी थाने पहुंचकर दोनों पक्षों की ओर से परस्पर मामले दर्ज करवाए गए.
वहीं केबिनधारी संजय पथरिया की ओर से अधिशासी अधिकारी अरविंद नेमा ओवरसियर विश्वेंद्र सिंह और सफाई अधीक्षक आशीष शर्मा खिलाफ जबरन गाड़ी में बैठा कर ले जाने और मारपीट करने सहित अपहरण करने के आरोप में मामला दर्ज करवाया. इसके साथ ही अन्य केबिनधारी कन्हैया लाल ने अधिशासी अधिकारी अरविंद नेमा, आशीष शर्मा विश्वेंद्र सिंह के खिलाफ जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने के आरोप में मामला दर्ज करवाया. वहीं छावनी परिषद अधिशासी अधिकारी अरविंद नेमा ने केबिन धारी संजय पथरिया के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल, इस मामले में सिटी थाना पुलिस परस्पर दर्ज मामलों की जांच करने में जुट गईं है.