राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

CAA जन जागरण अभियान को अब बूथ लेवल पर ले जाने की तैयारी

अजमेर में सोमवार को भाजपा की ओर से सीएए के लिए चलाए जा रहे जन जागरण अभियान को लेकर बैठक हुई. जिसमें इस अभियान को अब मंडल से बूथ स्तर तक ले जाने पर चर्चा की गई है.

CAA जन जागरण अभियान, CAA awareness campaign
CAA जन जागरण अभियान बैठक

By

Published : Jan 6, 2020, 11:08 PM IST

अजमेर. जिले में भाजपा की ओर से नागरिक संशोधन कानून को लेकर चलाए जा रहे जन जागरण अभियान को मंडल के बाद अब बूथ स्तर तक ले जाने की तैयारीयां हो रहीं हैं. जिसको लेकर सोमवार को क्रॉसलैंड होटल के सभागार में हुई शहर भाजपा की बैठक में निर्देश दिए गए.

CAA जन जागरण अभियान को अब बूथ लेवल पर ले जाने की तैयारी

वहीं शहर भाजपा अध्यक्ष डॉ प्रियशील हाड़ा ने बताया कि सभी मंडल अध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि वह बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को अभियान के जरिए सीएए के बारे में जानकारी दे. साथ ही उन्होंने बताया कि बूथ स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों के दौरान, जो भी कार्यकर्ता बेहतर वक्ता होगा, उसका वीडियो जिला स्तर की बैठक में दिखाया जाएगा. बैठक में मंडल स्तर पर हुई संगोष्ठीयों का फीडबैक भी लिया गया.

पढ़ें: अलवर: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

यह बैठक अध्यक्ष डॉ. प्रियशील हाड़ा के नेतृत्व में हुई. दरअसल हाड़ा का कुछ दिनों पहले ही शहर भाजपा अध्यक्ष पद पर निर्वाचन हुआ है. वहीं शहर भाजपा में किशनगढ़ को भी शामिल किया गया है. लिहाजा अजमेर शहर के अलावा किशनगढ़ के सभी मंडल अध्यक्षों को बैठक के लिए आमंत्रित किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details