राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मनी एक्सचेंज कारोबारी मनीष मूलचंदानी हत्याकांड का मास्टरमाइंड 1 दिन की पुलिस रिमांड पर - आगरा गेट अजमेर हत्याकांड

अजमेर के आगरा गेट मनी एक्सचेंज कारोबारी मनीष मूलचंदानी की हत्या और लूट के मास्टरमाइंड जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू बना को कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश किया गया. जहां से उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया है.

Businessman manish moolchandani murder, मास्टरमाइंड जितेंद्र सिंह गिरफ्तार

By

Published : Sep 22, 2019, 10:47 AM IST

अजमेर.आगरा गेट इलाके में गत 21 फरवरी को सरेआम फायर कर मनी एक्सचेंज कारोबारी मनीष मूलचंद देने की हत्या की गई थी. पुलिस ने घटना के 5 महीने बाद 16 जुलाई को हत्याकांड का पर्दाफाश किया था. जिसमें वारदात के मुख्य आरोपी कमर सा जोबनेर निवासी जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू बना जो एक कुख्यात गैंगस्टर भी है, उसे पुलिस प्रोडक्शन वारंट के जरिए फुलेरा से गिरफ्तार कर लाई थी. जहां कोतवाली थाना पुलिस ने जीतू को अदालत में पेश किया. पुलिस उससे कई बिंदुओं के आधार पर पूछताछ की जा रही है.

कारोबारी मनीष मूलचंदानी हत्याकांड का मास्टरमाइंड पुलिस रिमांड पर

रणजीत की तलाश

मूलचंदानी ने लुटेरों को पकड़ने की कोशिश की तो रणजीत सिंह उर्फ रणसा पुत्र किशन सिंह शेखावत ने उस पर फायर कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई थी. रणसा जोबनेर का है. पुलिस को गैंग के अधिकांश लोगों को पकड़ चुकी है अब उसे केवल रंजीत की तलाश है.

पढ़ें- झुंझुनू में जल्द खुलेगा मेडिकल कॉलेज, बीडीके अस्पताल में तलाशी जा रही संभावनाएं

नहीं मिली अभी तक रकम

मूलचंदानी के कार्यालय से लुटेरों ने करीब 12 लाख रुपये लूटे थे. जिसमें पुलिस को रकम भी बरामद करनी है. वहीं पूछताछ में सामने आया है कि रंजीत और अन्य इसका पिछले 6 महीने से उपयोग कर चुके हैं.

पढ़ें- झुंझुनूंः पेट्रोल पंप पर सेल्समैन के साथ मारपीट कर 14 हजार की लूट...वारदात CCTV में कैद

इस तरह बनी थी गैंग

जीतू को अजमेर केंद्रीय कारागृह में बंद चोरी के आरोपी में मनी एक्सचेंज मूलचंदानी के कारोबार उसकी गतिविधियों के बारे में जानकारी मिली थी. जीतू ने जयपुर जोबनेर बोराज निवासी मोइनुद्दीन उर्फ मेनू पुत्र हबीब खान के फार्म हाउस पर लूट की साजिश रची. इससे मोइनुद्दीन रंजीत सिंह और शहंशाह पुत्र किशन सिंह शेखावत सीताराम में अर्जुन और को भी शामिल किया गया था.

पढ़ें- अजमेर में गौशाला से लौट रही दो दर्जन से अधिक गायों की ट्रेन के नीचे आने से मौत

वारदात से पहले की गई थी रैकी

वारदात से 1 दिन पहले 20 फरवरी को जीतू और उसके साथियों द्वारा मनी एक्सचेंज मूलचंदानी के कार्यालय की रेकी की गई और 21 फरवरी को इस गैंग ने योजना के तहत मूलचंदानी के दफ्तर पर वारदात को अंजाम दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details