राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेरः नकली तेल बनाने के कारोबार का खुलासा, फैक्ट्री मालिक फरार - Police action in Kishangarh

जयपुर की स्पेशल टीम ने मंगलवार को किशनगढ़ में नकली तेल बनाने के कारोबार का खुलासा किया है. पुलिस ने फैक्ट्री से बड़ी संख्या में ग्रीस के ड्रम बरामद किए हैं. वहीं, कार्रवाई की भनक लगते ही फैक्ट्री मालिक फरार हो गया.

Police action in Kishangarh,  Business of making fake oil in Ajmer
नकली तेल बनाने वाले फैक्ट्री का खुलासा

By

Published : Aug 25, 2020, 9:00 PM IST

किशनगढ़ (अजमेर).जिले के किशनगढ़ में मंगलवार को जयपुर की स्पेशल टीम ने नकली तेल बनाने के कारोबार का खुलासा किया है. पुलिस ने मंगलवार को किशनगढ़ के खोड़ा गणेश रोड स्थित अनिल पेट्रो लुबे पर कार्रवाई की. बताया जा रहा है कि लुंबिकेट की आड़ में नकली डीजल बनाया जा रहा था.

जानकारी के अनुसार जयपुर से आई स्पेशल टीम ने किशनगढ़ पुलिस उपाधीक्षक पार्थ शर्मा सहित स्थानीय पुलिस को साथ में लेकर ऑपरेशन को अंजाम दिया. इस दौरान पुलिस ने खोड़ा गणेश रोड स्थित अनिल पेट्रो लुबे पर बड़ी संख्या में ग्रीस के ड्रम भी बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि यहां लकड़ी के बुरादे से ग्रीस तैयार की जाती थी. वहीं, कार्रवाई की भनक लगते ही फैक्ट्री संचालक फरार हो गया.

नकली तेल बनाने वाले फैक्ट्री का खुलासा

नकली डीजल बनाने वाले जालसाज पर बड़ी कार्रवाई

राजधानी के चौमूं थाना इलाके में संचालित मां वैष्णो पेट्रोल्यूब फैक्ट्री में दबिश की कार्रवाई को अंजाम देते हुए कमिश्नर स्पेशल टीम ने नकली डीजल बनाने का पर्दाफाश किया है. कमिश्नर स्पेशल टीम की सूचना पर राजस्थान के विभिन्न जिलों में करीब एक दर्जन से भी अधिक स्थानों पर पुलिस की छापेमारी जारी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री मालिक को गिरफ्तार कर फैक्ट्री को सील किया है. कार्रवाई के चलते करोड़ों की राजस्व और जीएसटी चोरी का खुलासा हुआ है.

पढ़ें-धौलपुर: पुलिस ने पिकअप जब्त कर बरामद की अवैध शराब की 190 पेटी

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने कोटपूतली, अजमेर, बीकानेर, भीलवाड़ा और हनुमानगढ़ में भी नकली डीजल बनाने का प्लांट शुरू करने की बात कबूली है, जिस पर इन तमाम जिलों में भी पुलिस द्वारा छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details