नसीराबाद (अजमेर) . रेलवे स्टेशन के निकट सूखी झाड़ियों में आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. तेज हवा के चलते आग फैलने लगी थी. सूचना पर मौके पहुंचीं छह दमकल गाड़ियों ने सैन्य जवानों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास जारी था. अच्छी बात यह रही कि उक्त आग से अभी तक किसी तरह का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ.
मिली जानकारी के अनुसार ब्यावर मार्ग स्थित रेलवे स्टेशन के निकट जंगल में सूखी झाड़ियों में शनिवार को दोपहर में करीब 12 बजे अचानक आग लग गई. हवा व आंधी के कारण आग फैलने लगी थी. जिसके कारण क्षेत्र में दहशत फैल गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रेलवे स्टेशन के पीछे नांदला रोड जंगलों में अचानक सूखी झाड़ियों में धुंआ उठने लगा. प्रत्यक्षदर्शी योगेश परिहार ने बताया कि पहले तेजी से धुआं उठने लगा. इसके बाद आग की लपटे दिखाई पड़ने लगीं. परिहार ने बताया कि धुएं के बाद आग उठती देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी.