राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नसीराबाद में बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर...2 की मौत - नसीराबाद सड़क हादसे में मौत

अजमेर के नसीराबाद में एक सड़क हादसा हुआ. जहां एक निजी बस ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

अजमेर नसीराबाद में सड़क हादसा, Death in naserabad road accident
नसीराबाद बस ने बाइक को मारी टक्कर

By

Published : Jan 25, 2021, 5:19 PM IST

नसीराबाद (अजमेर). क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ. जहां जाटिया गांव के निकट एक निजी बस ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

नसीराबाद बस ने बाइक को मारी टक्कर

हादसे के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल को नसीराबाद अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. घटना का पता चलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों से घटनाक्रम की जानकारी ली.

पढ़ें-बजरी समस्या से जूझ रहे प्रदेशवासियों को मिलेगी राहत, गेम चेंजर साबित होगी एम-सैंड नीति: CM गहलोत

सदर थाना हेड कांस्टेबल विमलेश कुमार ने बताया कि दातरी बोराड़ा के तीन लोग अपने गांव दातरी से बाइक पर सवार होकर अजमेर यूनिवर्सिटी से सप्लीमेंटरी फार्म भरने जा रहे थे. तभी अजमेर मार्ग जाटिया गांव के निकट अचानक से एक निजी बस की टक्कर से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंपा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details